Dhanbad News: गृहस्वामी की शिकायत पर मामला दर्ज, भेजा गया जेल Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र फतेहपुर निवासी संतोष वर्मा के घर में रविवार की रात दीवार फांद कर चोरी करने घुसे एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ कर झरिया पुलिस के हवाले कर दिया. युवक घर में प्रवेश कर सामान की चोरी कर रहा था. इसी दौरान गृहस्वामी की नींद खुलने पर उसने शोर मचाया, तो आसपास के लोग उठे और युवक धर दबोचा. उसके अन्य साथी भाग गये. पकड़ाये युवक का नाम विशाल वाल्मीकि है. वह बालूगद्दा के रहने वाला है. झरिया पुलिस उसे थाना ले गयी. पूछताछ में उसने घटना में शामिल अपने अन्य साथियों का नाम पुलिस को बताया है. पीड़ित संतोष वर्मा की शिकायत पर झरिया पुलिस ने कांड संख्या 184/25 के तहत मामला दर्ज कर उसे धनबाद जेल भेज दिया है. झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें