Dhanbad News : प्रभात खबर आपके द्वार में लोगों ने कहा – गली-मुहल्लों में पसरी है गंदगी, कोयले के प्रदूषण से जीना हुआ मुहाल

कार्यक्रम में पुटकी की जनता ने रखी क्षेत्र की समस्याएं-यले का डस्ट उड़ने से लोग कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से त्रस्त हैं लोग

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 25, 2025 2:05 AM
feature

शनिवार को पुटकी में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोगों, पुटकी चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत बड़ी संख्या में आम नागरिकों की भागीदारी रही. लोगों ने खुलकर इलाके की समस्या व उनके समाधान को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे. कार्यक्रम में लगभग सभी ने कहा कि क्षेत्र में पसरी गंदगी और कोयले का डस्ट उड़ने से लोग कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से त्रस्त हैं. कोल डस्ट उड़ने से क्षेत्र में हादसों की दर भी बढ़ी है. लोगों ने बताया कि इलाके के बच्चों में नशे की लत बढ़ती जा रही है. नशे के लिए पैसे नहीं मिलने पर वे चोरी करने से भी बाज नहीं आते हैं. लोगों ने यह भी बताया कि क्षेत्र में बीसीसीएल के तीन अस्पताल हैं, लेकिन वे सभी बंद पड़े हैं. इस इलाके में कोयले की उड़ रहे धूलकण की वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. लोगों की जान भी जा रही है. लोगों ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाये. साथ ही जिला प्रशासन से क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकालने की अपील की.

समस्याएं जो सामने आयी

पुटकी क्षेत्र में बीसीसीएल के तीन अस्पताल मौजूद है. मगर तीनों में डॉक्टर नहीं हैं.

बच्चों में नशे की लत बढ़ रही है. इस वजह से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं.

इलाके में एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. इलाज के लिए लोग निजी क्लिनिकों पर निर्भर हैं. गरीबों को दूर-दराज के अस्पताल जाना पड़ता है.

जो सुझाव आये

कोयले के डस्ट की दिन में एक बार सफाई हो, ताकि दुर्घटना पर लगाम लगे.

स्वास्थ्य केंद्र खुलने से स्थानीय लोगों को इलाज की सुविधा मिलेगी.

ग्रामीण इलाकों में पक्की सड़क व नाली बनायी जाये.

गली-मुहल्ला में पसरी गंदगी है बड़ी समस्या

इस इलाके में लोगों की सबसे बड़ी समस्या क्षेत्र में फैली गंदगी है. लोगों ने बताया कि इस इलाके में नगर निगम की ओर से सिर्फ मुख्य सड़क पर सफाई की जाती है. मुहल्लों की गलियों में कचरा का ढेर लगा है. बदबू से जीना मुहाल हो गया है. गंदगी से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ा है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है.

सड़क पर नहीं है स्ट्रीट लाइट :

बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रदूषण का दुष्प्रभाव :

बोले लोग :- बीमारियों से निजात के लिए प्रदूषण से मुक्ति है जरूरी

नगर निगम की साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. क्षेत्र में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा नहीं है. छोटी-मोटी बीमारी के इलाज के लिए भी धनबाद जाना पड़ता है. यहां निजी अस्पताल तो है, मगर उसका खर्च उठाना सभी के बस की बात नहीं है. गरीबों को परेशानी होती है.

दीपक प्रजापति

गोपाल चंद्र गोराईं

संतोष बाउरी

कोयले का डस्ट उड़ने से लोग परेशान हैं. पेयजल को लेकर भी परेशानी है. बिना फिल्टर किया हुआ पानी घरों में आता है. सड़कों पर कोल डस्ट उड़ता रहता है. आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है. बिजली के तार लगाया गया है, मगर सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है.

विनय महतो

प्रमोद कुमार

पुटकी में जीतने भी स्ट्रीट लाइट लगे हैं, सभी खराब हो चुके हैं. शाम होते ही पूरे इलाका अंधेरे में डूब जाता है. कई बार नगर निगम से शिकायत की गयी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने खुद मिलकर 32 सीसीटीवी लगाये थे, सभी खराब हो चुके हैं. क्षेत्र में क्राइम बढ़ी है. यहां पेयजल की भी समस्या है.

मुर्तजा अंसारी,

अध्यक्ष, पुटकी बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स

राजकुमार नापित

पुटकी में रोड का अतिक्रमण कर लिया गया है, मगर नगर नगम का इस पर कोई ध्यान नहीं है. हाई स्पीड में कोयले से भरा हाइवा चलने से सड़क हादसे होते रहते हैं. इलाके के अधिकांश पेड़ भी काट दिये गये हैं. मामले की शिकायत जिला वन पदाधिकारी के की गयी थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

रंजीत सिंह

शाहरुख खान,

कार्यकारी अध्यक्ष, पुटकी चेंबर ऑफ कॉमर्सइलाके की नाली की कभी सफाई नहीं होती है, जिससे बारिश होने पर गंदा पानी घरों में घुस जाता है. नगर निगम कभी भी फॉगिंग नहीं करती है, जिससे क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. कोल डस्ट उड़ने से बच्चे व वृद्ध अक्सर बीमार पड़ते रहते हैं. बच्चों को खेलने के लिए भी कहीं अच्छा मैदान नहीं है.

मिथुन यादव

राम नगर तांती

इलाके में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है. स्थानीय लोगों ने मिलकर कुछ लाइट लगायी थी. इलाके की नालियां भी कच्ची हैं, जिस वजह से बरसात के मौसम में काफी परेशानी होती है. गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है. 2009 में पीसीसी सड़क बनायी गयी थी, जो मरम्मत नहीं होने से जर्जर हो गयी है.

मो अज़ीज़

हरि ठाकुर,

झारखंड आंदोलनकारीअपनी जमीन को कंपनी को दिया है. लेकिन उसके एवज में रोजगार नहीं दिया गया. प्रदूषण के वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानी है. महिलाओं को कई प्रकार की बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. यहां के युवा भी बेरोजगारी की वजह से नशे की चपेट में आ रहे हैं.

सुंदरी देवीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version