Dhanbad News: नीमतल्ला मोड़ के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एबीजी कोलियरी के पीएफ क्लर्क अशोक शर्मा घायल हो गये. बताया जाता है कि ट्रैकर संख्या डब्लूबी56-6635 फुलारीटांड़ की तरफ से कतरास की ओर जा रहा था, तभी ट्रैकर ने बाइक में सवार श्री शर्मा को धक्का मार दिया. उससे वह घायल हो गये. आरटीओ से जांच करने से पता चला कि वाहन के सभी कागजात फेल हैं. फिर भी उक्त वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें