Dhanbad News: खिड़की के छेद में फंसा फोन, आधे घंटे तक गोमो में खड़ी रही ट्रेन

फोन चार्ज करते समय खिड़की के पास दरार में फंस गया था पटना से कोडरमा आ रही महिला का फोन. रेलवे हेल्प लाइन में शिकायत करने पर गोमो ने ट्रेन रोककर निकाला गया फोन.

By ASHOK KUMAR | April 22, 2025 1:14 AM
feature

धनबाद.

खिड़की की खाली जगह में फंसे मोबाइल को निकालने के लिए पटना से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल को गोमो स्टेशन पर आधे घंटे तक रोका गया. यह सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन मामला सच है. दरअसल इस ट्रेन में सोमवार को पटना से कोडरमा तक एक महिला एस फोर बोगी में सफर कर रही थी. सफर के दौरान उसने अपने बर्थ के सामने चार्जिंग पॉइंट पर मोबाइल को चार्ज करने लगाया था. महिला ने मोबाइल को ट्रेन की खिड़की पर रखा था. वह जगह थोड़ी क्षतिग्रस्त होने के कारण वहां छोटी दरार बन गयी थी. चार्जिंग के समय ट्रेन के झटके की वजह से मोबाइल इस दरार में गिर गयी.

महिला की शिकायत पर रेल प्रशासन ने की पहल

महिला ने इसकी शिकायत 139 नंबर पर की. महिला को कोडरमा में उतरना था उस समय तक मोबाइल नहीं निकाला जा सका. ऐसे में महिला को मोबाइल के बिना ही कोडरमा में उतर जाना पड़ा. जब ट्रेन 8:50 बजे गोमो स्टेशन पर पहुंची, तो रेलवे प्रशासन की ओर से टेक्नीशियन की व्यवस्था की गयी. आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीन टेक्नीशियनों ने मिलकर फोन निकाल लिया. उसे गोमो स्टेशन मास्टर के पास जमा कर महिला को इसकी सूचना दे दी गयी. करीब 35 मिनट बाद 9:25 बजे ट्रेन गोमो से गंतव्य की ओर रवाना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version