Dhanbad News: पानी की बर्बादी रोकने के लिए जागरूकता फैलाने का लिया संकल्प
Dhanbad News: जल दिवस पर सामाजिक संगठनों और शिक्षण संस्थानों ने किया कार्यक्रम का आयोजन
By MANOJ KUMAR | March 23, 2025 2:20 AM
Dhanbad News: विश्व जल दिवस के अवसर पर शहर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस वर्ष की थीम के तहत जल संरक्षण और सतत विकास पर विशेष जोर दिया गया. शिक्षण संस्थानों में सेमिनार, वर्कशॉप और रैलियों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रमों में जल संकट, वर्षा जल संचयन और जल संसाधनों के सतत उपयोग पर चर्चा की गयी. शिक्षकों और छात्रों ने संकल्प लिया कि वे पानी की बर्बादी रोकने के लिए जागरूकता फैलायेंगे. और अपने दैनिक जीवन में जल संरक्षण को प्राथमिकता देंगे.
बीबीएमकेयू में जनसंचार विभाग ने लगायी फोटो प्रदर्शनी :
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज :
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनालिसा और प्रोफेसर निरजा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रोफेसर इंचार्ज बिमल मिंज ने जल के महत्व को बताया और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया. प्रो इंदु लालिमा ने भी जल के महत्व के बारे छात्रों को बताया व काव्य पाठ किया. इसके बाद छात्राओं ने भी जल के महत्व और संरक्षण के बारे में विचार प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर नीरजा ने दिया. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थे.
आरोग्य भारती ने किया संगोष्ठी का आयोजन :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .