धनबाद को आज ऐतिहासिक सौगात देंगे पीएम नरेंद्र मोदी : सांसद पशुपति सिंह
धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भाजपा ने संगठन की दृष्टिकोण से धनबाद को एक क्लस्टर बनाया है. इस क्लस्टर में धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2024 3:57 AM
धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को धनबाद को ऐतिहासिक सौगात देंगे. हर्ल प्लांट सिंदरी के लोकापर्ण के साथ ही यहां रोजगार व विकास का नया मार्ग खुलेगा. सांसद ने गुरुवार को यहां भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. लगभग छह वर्ष पहले यहां हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) का आधारशिला रखे थे. अब शुक्रवार को इसका उद्घाटन करेंगे. एफसीआइ सिंदरी के बंद कारखाना से हर्ल की उत्पादन क्षमता 20 गुणा अधिक होगी. इसी तरह पीएम कल यहां धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड के वैकल्पिक लाइन की नींव रखेंगे. विकास की कई अन्य सौगात देंगे. धनबाद के लिए यह दिन ऐतिहासिक होगा. बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर पीएम की कल होने वाली सभा में भी जनसैलाब उमड़ेगा.
तीन लोकसभा क्षेत्र के लोग होंगे शामिल : राजसिन्हा
धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भाजपा ने संगठन की दृष्टिकोण से धनबाद को एक क्लस्टर बनाया है. इस क्लस्टर में धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है. एक मार्च को पीएम यहां के बरवाअड्डा मैदान में तीनों लोकसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे. घर-घर से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मोदी की गारंटी यानी शत-प्रतिशत का वादा : ढुलूमहतो
बाघमारा के विधायक ढुलू महतो ने कहा कि देश के लोगों को प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है. मोदी की गारंटी यानी शत-प्रतिशत वादा पूरा होने का भरोसा है. कल की सभा में ऐतिहासिक भीड़ होगी. प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, हरि प्रकाश लाटा, मिल्टन पार्थ सारथी भी मौजूद थे.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .