Dhanbad News : पोखरिया आश्रम : 53 वर्ष बाद भी मूल स्वरूप से नहीं हुई छेड़-छाड़
आज भी खपड़ैल का है कमरा जिसमें रहकर दिशोम गुरु ने महाजनी प्रथा के खिलाफ छेड़ा था आंदोलन
By NARENDRA KUMAR SINGH | August 5, 2025 2:02 AM
टुंडी प्रखंड का पोखरिया आश्रम जिसने दिशोम गुरु को अलग पहचान दिलायी. यहां से गुरुजी ने वर्ष 1972 में महाजनी प्रथा के खिलाफ अभियान छेड़ा था. उसके मूल स्ट्रक्चर से 53 वर्ष बाद भी कोई छेड़-छाड़ नहीं की गयी है. यह कमरा आज भी खपड़ैल वाला ही है. उनकी यादों को सहेज कर रखा गया है.
सामानांतर सरकार में शिक्षा व शराबबंदी पर था जोर
1970 के दशक में भूमिगत रहते हुए शिबू सोरेन ने गिरिडीह और धनबाद जिले में एक ऐसी समानांतर सरकार बनायी, जो न सिर्फ व्यवस्था चलाती थी, बल्कि विकास का अपना मॉडल भी पेश करती थी. उस दौर में उन्होंने शराबबंदी, सामूहिक खेती और रात्रि पाठशाला जैसे कदम उठाकर एक मिसाल कायम की थी. उनका फोकस ग्रामीणों को शिक्षित बनाने व नशा से दूर करने की थी. सामानांतर सरकार में शिबू सोरेन खुद मुख्यमंत्री की भूमिका में थे. अपने मंत्रिमंडल में गृह व उत्पाद मंत्री गांडेय के बसंत पाठक, कृषि मंत्री जामताड़ा के झगरू पंडित, और शिक्षा मंत्री टुंडी के राजेंद्र तिवारी को बनाया था. विधानसभाध्यक्ष थे टुंडी के कोशवा टुडू और महामंत्री थे कीनू मांझी.
शराबबंदी को दिये जाते थे शारीरिक व आर्थिक दंड
पोखरिया में हर आंखें थी नम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .