Dhanbad News: भारी बारिश में बैंकमोड़ में पोल टूटा, कार्मिक नगर में ब्रेकर में आयी खराबी

Dhanbad News: डीवीसी ने मेंटेनेंस को लेकर सुबह से शाम तक काटी बिजली

By OM PRAKASH RAWANI | July 20, 2025 1:02 AM
an image

Dhanbad News: शनिवार की दोपहर बाद शहर में भारी बारिश की वजह से बैंकमोड़ इलाके में बिजली का पोल टूटकर गिर गया. वहीं सरायढेला के कार्मिक नगर में ब्रेकर में खराबी आने से घंटों बिजली गुल रही. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार बारिश से विभिन्न जगहों पर बिजली के उपकरणों में खराबी आ गयी. बारिश थमने के बाद मरम्मत का काम शुरू किया गया. कुछ इलाकों में एक से दो घंटे के बाद लाइन चालू कर दी गयी. बैंकमोड़ में पोल के टूटने से देर रात तक इलाके के लोगों को अंधेर में रहना पड़ा.

डीवीसी की बिजली कटौती से संकट

शनिवार को डीवीसी द्वारा पाथरडीह ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य किया गया. डीवीसी के इस ग्रिड से जेबीवीएनएल, सरायढेला के एसएनएमएमसीएच सब स्टेशन को बिजली मिलती है. सुबह आठ बजे ग्रिड से सप्लाई बंद कर दी गयी. मेंटेनेंस कार्य पूरा करने के बाद शाम चार बजे पाथरडीह से सप्लाई शुरू की गयी. इस दौरान दूसरे स्रोत से सरायढेला सब स्टेशन से कुछ इलाकों में सुबह से शाम तक रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की गयी. इससे लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.

एसएनएमएमसीएच : टॉर्च की रोशनी में निबटाये गये कामकाज

सरायढेला इलाके में घंटों बिजली कटौती का असर एसएनएमएमसीएच पर भी पड़ा. एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक स्थित ओपीडी बिल्डिंग में शनिवार को हुई घंटे बिजली कटौती से अंधेरा पसरा रहा. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने अंधेरे में कामकाज निबटाये. बता दें कि बिजली गुल होने पर पीजी ब्लॉक में जेनरेटर की व्यवस्था है. शनिवार को जेनरेटर का डीजल खत्म होने से मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पीजी बिल्डिंग स्थित ओपीडी का कामकाज टॉर्च की रोशनी में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version