Dhanbad News : चेन स्नैचिंग में पुलिस ने दो को उठाया, पूछताछ
Dhanbad News : अपराधियों के खिलाफ धनबाद पुलिस ने की कार्रवाई तेज
By NARENDRA KUMAR SINGH | May 1, 2025 1:38 AM
Dhanbad News : धनबाद में बढ़ी चेन छिनतई की घटनाओं को लेकर धनबाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम के नेतृत्व में बनी टीम लगातार धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के कई क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान दो संदिग्धों को उठाया गया है.
पीड़ितों से कराया जा रही है शिनाख्त
बोकारो और धनबाद से पकड़े दोनों संदिग्ध युवकों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. जिन महिलाओं का साथ घटना हुई है, उन्हें थाना में बुलाकर उनकी शिनाख्त करायी जा रही है. एक युवका को पीड़िता ने पहचाना भी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से युवक के चेहरा मिलान कर रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस चेन छिनतई मामले में बलियापुर के एक मंडल युवक की तलाश कर रही है. उसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को पास उपलब्ध है. वह अपने घर से फरार है. मोबाइल भी है.
एक ही गैंग में एक दर्जन से अधिक चेन स्नेचर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .