Dhanbad News: जर्जर क्वार्टर खाली कराने पहुंची पुलिस, हुआ विरोध
सदर अस्पताल परिसर में स्थित जर्जर सरकारी क्वार्टरों में वर्षों से रह रहे लोगों को हटाने की कार्रवाई के दौरान सोमवार को उस समय विवाद हो गया, जब पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम आवास खाली कराने पहुंची.
By ASHOK KUMAR | June 24, 2025 1:54 AM
धनबाद.
सदर अस्पताल परिसर में स्थित जर्जर सरकारी क्वार्टरों में वर्षों से रह रहे लोगों को हटाने की कार्रवाई के दौरान सोमवार को उस समय विवाद हो गया, जब पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम आवास खाली कराने पहुंची. जैसे ही प्रशासनिक टीम पहुंची, लोगों ने विरोध व हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि वे कई वर्षो से यहां रह रहे हैं. अब अगर उन्हें बाहर किया गया तो वे कहां जाएंगे. इनमें से कई लोग ऐसे भी हैं जिनके परिवार के सदस्य कभी एसएनएमएमसीएच के कर्मचारी रहे थे. उनकी मृत्यु के बाद परिजन वहीं रह रहे हैं. कई ऐसे भी कर्मी हैं जिन्हें सीएस ऑफिस द्वारा आवास आवंटित किया गया था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन अवैध कब्जाधारियों को कई बार नोटिस जारी किया गया था, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि यदि आवास आवंटन से संबंधित कागजात हों तो पेश करें, अन्यथा तत्काल आवास खाली करें. विभाग द्वारा बताया गया कि इन क्वार्टरों की हालत जर्जर और खतरनाक हो चुकी है. ये किसी भी समय ढह सकते हैं. 26 लोग ऐसे हैं जो अवैध रूप से रह रहे हैं और कुल 86 लोगों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका है. विभाग द्वारा कंडम आवास को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .