गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के तिलैया के पंचायत भवन में गत सात वर्षों से चल रहे पुलिस कैंप को बंद कर दिया गया. रविवार को मुखिया सुधीर महतो को कैंप के अधिकारी ने पंचायत भवन की चाबी सौंप दी. क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधियों के रोकथाम के लिए सरकारी भवन नहीं मिलने के कारण तिलैया पंचायत भवन में ही पुलिस कैंप चल रहा था. यहां झारखंड पुलिस के साथ केंद्रीय बल के जवान तैनात थे. पंचायत भवन में जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मी के साथ आम नागरिकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. इस कारण पंचायत भवन में मुखिया, पंचायत सेवक, कर्मचारी व रोजगार सेवक नहीं बैठ रहे थे. पंचायत में विकास का काम प्रभावित हो रहा था. पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण लगातार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, सांसद व विधायक से पंचायत भवन से पुलिस कैंप हटाने की मांग कर रहे थे. पुलिस कैंप हटने पर तिलैया पंचायत के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है.
संबंधित खबर
और खबरें