Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अड्डाबाजी कर रहे लोगों पर बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई की. झरिया पुलिस ने बंद आरएसपी कॉलेज, बनियाहीर ग्राउंड, बंद भागा माइनिंग कॉलेज में अड्डा बाजी करने वाले व शराब पीने वालों पर पुलिस ने अभियान चलाकर दर्जनों लोगों को पकड़ा. फिर बॉन्ड लिखाकर उन्हें छोड़ दिया. नेतृत्व झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार कर रहे थे. इधर थानेदार का कहना है कि कई सुनसान इलाके में लोगों को शराब पीने व अड्ड़ाबाजी करने पर सख्ती से कार्रवाई की गयी है. दर्जनों लोगों को को हिदायत दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें