Dhanbad News : फुलवारीशरीफ हत्याकांड में पकड़ाये वासेपुर के अपराधियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस
धनबाद के वासेपुर से शूटर समेत पांच हुए हैं गिरफ्तार. इनके साथियों को पटना पुलिस की है तलाश
By NARENDRA KUMAR SINGH | May 24, 2025 1:45 AM
फुलवारीशरीफ के नोहसा इलाके में जमीन विवाद में हुए मो अनवार की हत्याकांड में पकड़ाये वासेपुर के मुख्य शूटर मो अफसर, उसके भाई मो शाहरुख, शहजादा सलीम, मो पिंटू उर्फ मो जावेद और इम्तियाज खान की कुंडील धनबाद पुलिस भी खंगाल रही है. इन पांचों के अलावा इस हत्याकांड में 10 अन्य नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. पटना पुलिस इन्हें तलाश कर रही है. मामले में पटना पुलिस कभी भी धनबाद आ सकती है.
अपराध से है पुराना नाता :
पटना पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पांचों का अपराध से पुराना नाता है. इनका घर धनबाद के वासेपुर के अलावा पटना में भी है. धनबाद में कई बार घटना को अंजाम देकर सभी पटना आ जाते थे और पटना में घटना को अंजाम देकर धनबाद आ जाते हैं. ऐसे में इन्हें पकड़ना मुश्किल था. पटना पुलिस सभी पांचों आरोपियों की कुंडली बिहार और धनबाद व आसपास के जिलाें में खंगाल रही है. उम्मिद है कि इनसे जुड़े कुछ बड़े मामले भी सामने आ सकते हैं.
गैंग्स से जोड़ कर देख रही है पुलिस :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .