Dhanbad News: भू-माफिया, अवैध कारोबारी व बिचौलियों को थाना से दूर रखें, वर्ना होगी कार्रवाई : एसएसपी

Dhanbad News: क्राइम मीटिंग में थानेदारों को दिये कई निर्देश

By OM PRAKASH RAWANI | June 13, 2025 1:26 AM
feature

Dhanbad News: धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने सभी थानों में लंबित मामले, कुल निष्पादित मामलों की जानकारी ली. उन्होंने सभी थानेदारों एवं आइओ को जून माह के अंत तक सभी थानों में लंबित कुल मामलों में 20 प्रतिशत, लंबित वारंट एवं कुर्की से जुड़े 25 प्रतिशत मामलों का हर हाल में निष्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

आम जनता से शालीनता से करें व्यवहार

एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि फरियाद लेकर आने वाले लोगों को निराश नहीं करना है. शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें और आम जनता के साथ शालीनता से व्यवहार करें. किसी भी शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर फरियादी को रिसीविंग देना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

भू-माफिया और दलालों की सूची बनायें

एसएसपी श्री कुमार ने कहा कि धनबाद में जमीन से जुड़े विवाद एक गंभीर समस्या है, जो कई बार हिंसक अपराध का बड़ा कारण भी बनता है. भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र में सक्रिय भूमि माफियाओं, जमीन दलालों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. जमीन पर कब्जा करने और धोखाधड़ी करने वालों को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जायेगा. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भू-माफिया, जमीन के अवैध कारोबारी या किसी भी तरह के सक्रिय बिचौलियों को थाना परिसर से दूर रखें. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों के साथ संबंध रखने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों एवं अनुसंधानकर्ताओं के विगत तीन माह की कार्यशैली एवं सक्रियता का अवलोकन करते हुए उन्हें अपने कार्य में तेजी एवं सुधार लाने का निर्देश दिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत करने की बात भी कही.

सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश

सभी थानेदारों को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, सूचना तंत्र को मजबूत करने, लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास का भाव उत्पन्न करने को कहा. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, बाजार, भीड़ भाड़ वाले स्थान, धार्मिक स्थान, मॉल समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा. बैंक, एटीएम, फाइनेंस कंपनी की सुरक्षा निरंतर जांच व समीक्षा का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया.

काफिला बनाकर गाड़ियां चलायी, तो होगी कार्रवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version