Dhanbad News : कालूबथान ओपी का निरीक्षण करने बुधवार की दोपहर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी पहुंचे. उन्होंने ओपी के नये पुराने केसों का निरीक्षण करते हुए सभी रजिस्टरों की जांच की. सभी लंबित कांडों का उद्भेदन एवं फरार अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने कि आदेश दिया. उन्होंने क्षेत्र में हो रहे साइबर अपराध, हत्या व बाइक चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार पुलिस गश्त करने की हिदायत दी. पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में अपराधियों को किसी तरह पनपने नहीं दिया जायेगा. इस दौरान पुलिस निरीक्षक रविकांत प्रसाद, ओपी प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा, आशुतोष यादव, राम इकबाल पासवान, दुबराज मोहली, अरुण कुमार, सतीश कुमार आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें