Dhanbad News : सुदामडीह पुलिस बुधवार को अवैध बालू खनन की सूचना पर थाना प्रभारी राहुल सिंह के साथ मौके पर पहुंची, तो बालू तस्कर ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने जब वीडियो रिकार्डिंग की, तो कुछ लोग बाइक पर आये और वीडियो बनाने का विरोध किया. इसी दौरान पुलिस को धमकी भी दी. इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चंदनकियारी के सीतानाला गांव निवासी विनोद बिहारी महथा (53) उर्फ विनोद महथा नामक व्यक्ति ने लोगों को उकसाया कि पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी कर दो. उसके बाद उनके साथ परीक्षित महथा व एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस पदाधिकारी का कॉलर पकड़कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की. सशस्त्र बल के सहयोग से उसे हटाया गया. पुलिस ने पीछा कर विनोद बिहारी महथा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके पर से भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने विनोद को धनबाद जेल भेज दिया है. पुलिस ने सीतानाला के विकास महथा, मुकेश महथा, सुत्तम महथा, संदीप महथा, संतोष महथा, दक्षिण महथा, अश्विनी महथा, विजय महथा आदि के खिलाफ धारा 121(1), 126(2), 132, 221, 224, 352, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.
संबंधित खबर
और खबरें