Dhanbad News : पतलाबाड़ी गांव निवासी पूजा दे को जेपीएससी में 188वां रैंक हासिल करने पर झामुमो के जिला सहसचिव तपन तिवारी, अपर्णा तिवारी ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. मौके पर जलेश्वर मुर्मू, सदाकत अंसारी, रामकुमार मरांडी, हेमलाल मरांडी, सोमेन दत्ता आदि थे. वहीं केलियासोल प्रखंड के अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने भी पूजा दे को शॉल देकर सम्मानित किया. मौके पर बापी दे, सोमेन दत्त, सजल दत्त, षष्टी बाउरी आदि थे. इधर, झारखंड बंगाली भाषा उन्नयन समिति ने पहुंच कर सम्मानित किया. मौके पर बेंगू ठाकुर, भवानी बंद्योपाध्याय, सुजीत रंजन मुखर्जी, अशोक पाल, गोविंद ठाकुर, पार्थ सारथी दत्ता, राजेश मुखर्जी, श्यामल रॉय, शिबू चक्रवर्ती आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें