Dhanbad News : बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा में गुरुवार रात से ही बिजली आपूर्ति ठप है. इससे मजदूर कॉलोनी, मोहलबनी, गौरखूंटी, नगीना बाजार सहित क्षेत्र की करीब 25 हजार की आबादी का हाल बेहाल है. गुरुवार की रात करीब 9,30 बजे जियलगोड़ा डीजी प्लांट से भौंरा पावर हाउस की सप्लाई लाइन में कहीं फॉल्ट होने से पूरे भौंरा क्षेत्र में ब्लैकआउट हो गया. पूरी रात उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे. उसके बाद शुक्रवार की अलसुबह शुक्रवार दोपहर 12 बजे फॉल्ट ठीक किया गया. लेकिन, करीब 12,30 बजे बंद दो नंबर साइडिंग के समीप फोर ए पैच आउटसोर्सिंग परियोजना का ओबी गिराने के कारण पावर हाउस के तीन बिजली पोल टूट कर पेड़ पर गिर गये. उससे सात पोल व तीन स्पेन का करीब 2160 फीट बिजली के तार ओबी डंपिंग की चपेट में आया गया. उससे 3.3 बी फीडर का तार टूट कर झारखंड सरकार के 11 टू 11 केवीए के तार पर टूट कर गिर गया है. सूचना पर एरिया इंजीनियर रविराज गौंड सहित बिजली कर्मियों की टीम ने निरीक्षण कर मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. प्रबंधन ने तत्काल प्रोडक्शन लाइन, डीवीसी की बिजली आपूर्ति बंद करवा दी है.
संबंधित खबर
और खबरें