झारखंड में अब खुद कर सकेंगे स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री, पोस्ट ऑफिस की लंबी कतार से मिलेगी मुक्ति
Post Office News: स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री करना अब काफी आसान हो जाएगा. अब लोग खुद ही स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री कर सकेंगे. पोस्ट ऑफिस की लंबी कतार से लोगों को मुक्ति मिलेगी. धनबाद सहित झारखंड के चार प्रमुख शहरों रांची, जमशेदपुर और देवघर के प्रधान डाकघरों में आधुनिक सेल्फ बुकिंग कियोस्क मशीन स्थापित की जा रही है. स्टेशन रोड स्थित धनबाद प्रधान डाकघर में जल्द ही यह सुविधा शुरू होगी.
By Guru Swarup Mishra | August 3, 2025 6:09 AM
Post Office News: शोभित रंजन, धनबाद-धनबाद सहित झारखंड के चार प्रमुख शहरों रांची, जमशेदपुर और देवघर के प्रधान डाकघरों में आधुनिक सेल्फ बुकिंग कियोस्क मशीन स्थापित की जा रही है. स्टेशन रोड स्थित धनबाद प्रधान डाकघर में जल्द ही यह सुविधा शुरू होगी. इसके तहत कोई भी व्यक्ति स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री की बुकिंग स्वयं मशीन के माध्यम से कर सकेगा. ग्राहकों को तेजी से सेवा मिल सकेगी. यह मशीन धनबाद मुख्य डाकघर में लायी गयी है. जल्द ही इसे यहां इंस्टॉल कर दिया जायेगा, जिसके बाद लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
खुद कर सकेंगे बुकिंग, खत्म होगी कतार
वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि मशीन की स्थापना जल्द ही मुख्य डाक घर में की जायेगी. इसके बाद डाकघर आने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर इसके माध्यम से पैकेट के वजन की जांच, शुल्क का भुगतान व रसीद निकाल सकते हैं. डाक सामग्री भी वहीं जमा कर सकते हैं. इससे कतार में नहीं लगता होगा. भविष्य में यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध कराने की योजना है.
धनबाद जिले के डाकघरों में 22 जुलाई से आईटी 2.0 एप्लिकेशन लागू किया गया है. इसका इंस्टॉलेशन, सिस्टम माइग्रेशन और डेटा ट्रांसफर पूरा हो चुका है. अब सभी डाकघरों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू हो गई है. इससे डाक सेवाएं तेज व सटीक होंगी, बेहतर ट्रैकिंग, पारदर्शी रिकॉर्ड व ग्रामीण इलाकों तक तकनीकी विस्तार संभव होगा.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .