Dhanbad News: भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने बैंकमोड़ थाना के गश्ती दल के साथ शुक्रवार को जोड़ापोखर थाना कांड संख्या – 24/23 के प्राथमिक अभियुक्त प्रिंस खान उर्फ हैदर अली पिता नासिर खान ग्राम कमर मकदुमी रोड वासेपुर के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया. बताते चले कि भौंरा 12 नंबर निवासी पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव के मोबाइल पर 27 जनवरी 2023 को रात 10.09 बजे ह्वाट्सएप्प पर प्रिंस खान मेजर का नाम लेते हुए मैसेज भेजा था. उसमें रंगदारी मांगी गयी थी. नहीं देने पर उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. उसके बाद शिवकुमार यादव ने भौंरा ओपी (थाना जोड़ापोखर) में शिकायत दर्ज करायी थी.
संबंधित खबर
और खबरें