Power Crisis In Dhanbad: धनबाद-दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के चंद्रपुरा प्लांट की एक यूनिट में तकनीकी खराबी आने के बाद अब कोडरमा और बोकारो थर्मल पावर स्टेशन में लगे ट्रांसफॉर्मरों में भी खराबी आ गयी है. इससे धनबाद समेत राज्य के सातों एरिया बोर्ड में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. धनबाद में डीवीसी जरूरत से कम बिजली की सप्लाई कर रहा है. सुबह होते ही डीवीसी द्वारा रिस्ट्रिक्ट पावर सप्लाई शुरू कर दी जा रही है. वहीं कंपनी अलग-अलग समय में विभिन्न ग्रिड सबस्टेशन से घंटों लोड शेडिंग भी कर रही है. मंगलवार को भी डीवीसी द्वारा बिजली कटौती का सिलसिला जारी रहा. डीवीसी की ओर से आमाघाटा, पुटकी, पाथरडीह व निरसा ग्रिड से अलग-अलग समय में पांच से छह घंटे बिजली काटी गयी.
220 की जगह 170 मेगावाट तक मिल रही बिजली
जेबीवीएनएल को धनबाद में सप्लाई के लिए डीवीसी से 210 से 220 मेगावाट बिजली मिलती है. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में लोड रिस्ट्रिक्शन व लोड शेडिंग का हवाला देते हुए हो रही कटौती से औसतन 150 से 170 मेगावाट ही बिजली मिल रही है. ऐसे में ओवरलोड की स्थिति उत्पन्न हो रही है. घंटों लोड शेडिंग के बाद पावर मिलने से लाइन रिस्टोर करने में जबीवीएनएल अधिकारियों को लंबा समय लग रहा है. इससे धनबाद के विभिन्न इलाकों में 10 घंटे से ज्यादा बिजली कटौती हो रही है.
22 दिन पूर्व चंद्रपुरा के प्रोडक्शन यूनिट में आयी थी खराबी
जेबीवीएनएल अधिकारियों के अनुसार लगभग 22 दिन पहले डीवीसी के चंद्रपुरा प्लांट के एक प्रोडक्शन यूनिट में खराबी आयी थी. तभी से डीवीसी से जेबीवीएनएल को जरूरत से कम बिजली मिल रही है. कोडरमा व बोकारो थर्मल प्लांट के पावर ट्रांसफॉर्मरों में आयी खराबी के कारण डीवीसी ने कटौती बढ़ा दी है.
एक माह बाद भी खराबी नहीं हो सकी दूर
22 मई को डीवीसी के पुटकी ग्रिड में पावर ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था. एक माह बाद भी अबतक खराबी को दूर नहीं किया जा सका है. ऐसे में इस ग्रिड से जेबीवीएनएल को बिजली सप्लाई में भी कटौती जारी है. डीवीसी पुटकी ग्रिड से जेबीवीएनएल के गोधर, मनईटांड़, झरिया व पुटकी इलाकों में बिजली आपूर्ति की जाती है.
डीवीसी ने की सहयोग की अपील
चंद्रपुरा के साथ कोडरमा व बोकारो थर्मल प्लांट में आयी तकनीकी खराबी के बाद डीवीसी ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है. नोटिस जारी कर डीवीसी ने कहा है कि बोकारो थर्मल प्लांट में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी 27 जून तक दूर कर ली जायेगी. वहीं चंद्रपुरा व कोडरमा में आयी खराबी को दूर करने में दो माह तक का समय लगेगा.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Delhi Visit: झारखंड भवन पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, अफसरों को व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के दिए निर्देश