Prabhat Khabar Aapke Dwar: पानी की किल्लत और जीटी रोड जाम से भारी परेशानी, त्राहि-त्राहि कर रहे गोविंदपुरवासी

Prabhat Khabar Aapke Dwar: धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड के श्री हरदेवराम पुस्तकालय में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गोविंदपुर के लोगों ने कई समस्याएं गिनायीं. पानी की किल्लत और जीटी रोड जाम समेत विभिन्न समस्याओं वे जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां समस्याएं असंख्य हैं लेकिन किसी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

By Guru Swarup Mishra | June 16, 2025 9:31 PM
an image

Prabhat Khabar Aapke Dwar: धनबाद-कभी अनुमंडल रहे गोविंदपुर प्रखंड के श्री हरदेवराम पुस्तकालय में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम किया गया. इसमें क्षेत्र के काफी गणमान्य लोगों ने शामिल होकर अपने इलाके की समस्या रखी. लोगों ने कहा कि कभी अनुमंडल रहे गोविंदपुर का अपना मन-मिजाज था. समय के साथ सबकी उन्नति होती है, परंतु झारखंड का गोविंदपुर शायद अकेला नगर होगा, जिसके हिस्से में उन्नति के बदले अवनति आयी. यहां समस्याएं तो हैं, लेकिन उसका निदान नहीं हो रहा है. जीटी रोड सिक्स लेनिंग का निर्माण इस तरह हुआ कि इस पर प्रत्येक सप्ताह सड़क दुर्घटना होती है. इसमें लोगों की जान भी जाती है. जीटी रोड पर कहीं भी फुटओवर ब्रिज का निर्माण हुआ ही नहीं हुआ. लोग जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं. एनएचएआई ने जीटी रोड की दोनों तरफ नालियों का निर्माण इस तरह कराया कि बारिश का पानी उसमें न जाकर लोगों के घर-दुकान में घुस जाता है. इतना ही नहीं सड़क जाम से भी लोग परेशान हैं. इतनी घनी आबादी के बावजूद गोविंदपुर में कहीं भी खेल का मैदान नहीं है. बच्चे गली-मोहल्ले में खेल कर किसी तरह अपना मनोरंजन कर लेते हैं. सड़कों का अतिक्रमण और बिजली की समस्या भी गंभीर मुद्दा है. गोविंदपुर में समस्याएं असंख्य और हल शून्य.

ऑटो व बाइक स्टैंड बन गयी है जीटी रोड की सर्विस लेन


जीटी रोड सिक्स लेनिंग निर्माण के दौरान एनएचएआइ द्वारा रतनपुर से कौआबांध तक सर्विस लेन का निर्माण कराया गया. तब समझा जा रहा था कि गोविंदपुर को अब जाम से मुक्ति मिल जायेगी. वहीं लोगों को आने-जाने में भी सुविधा होगी, परंतु यह सपना ही रह गया. सर्विस लेन बनते ही यह सड़क ऑटो, बाइक आदि वाहनों का स्टैंड बन गयी. फुटपाथी दुकानदारों ने भी उस पर दुकान लगाना अपना अधिकार मान लिया. लिहाजा उस पर पैदल चलना भी कठिन हो गया. खासकर लाल बाजार में कोलकाता लेन की सर्विस लेन वाणी मंदिर से अस्पताल तक स्थिति विकेट हो जाती है.

एलिवेटेड रोड ही है जाम की समस्या समाधान


गोविंदपुर में जीटी रोड जाम एक बड़ी समस्या बन गयी है. सड़क जाम के कारण लोगों को आने-जाने में भारी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है. धनबाद के लोग गिरिडीह, निरसा, चिरकुंडा, पश्चिम बंगाल, देवघर, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा आदि क्षेत्र गोविंदपुर होकर ही जाते हैं, परंतु गोविंदपुर में बराबर जीटी रोड जाम रहता है. जीटी रोड जाम रहने के कारण एंबुलेंस भी फंस जा रही है. धनबाद से दुर्घटनाग्रस्त लोगों को लेकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल दुर्गापुर कोलकाता आदि इलाके जाने वाली लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ता है. गोविंदपुर में सड़क जाम की समस्या का स्थायी समाधान एलिवेटेड रोड है. इसकी स्वीकृति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दे दी है और इसका टेंडर भी हो गया है परंतु काम शुरू नहीं हो पाया है. गोविंदपुर के लोगों की मांग है कि एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो ताकि समस्या का अस्थायी समाधान निकाल सके.

हर तीन दिन पर होती है जलापूर्ति, परेशान रहती हैं महिलाएं


गोविंदपुर में जलापूर्ति की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है. तीन-चार दिन बाद रोटेशन पर जलापूर्ति होती है. पानी के लिए महिलाओं को दिन-दिन भर यहां-वहां भटकना पड़ता है. कारण यह है कि जितने पानी की आवश्यकता है, उतनी आपूर्ति नहीं हो पा रही है.गोविंदपुर विलेज रोड में पानी की सर्वाधिक समस्या है. इस क्षेत्र की आबादी भी अधिक है और यहां की महिलाएं पानी के लिए परेशान रहती है. घर में पानी स्टॉक करके रखना पड़ता है, परंतु उतनी जगह भी नहीं है. यहां की दर्जनों महिलाएं पानी की समस्या को लेकर पेयजल के कार्यपालक अभियंता से मिल चुकी हैं परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.

यूरिन डिस्चार्ज कर रहे लोगों से नजरें बचाकर गुजरती हैं छात्राएं


गोविंदपुर बाजार के मध्य में स्थित बेसिक स्कूल परिसर गंदगी फेंकने की जगह बन गयी है. इस गंदगी के अंबार को हटाने के लिए न तो बेसिक स्कूल के पास फंड है और न ही बीआरसी के पास. झमाडा पहले ही दम तोड़ चुका है. स्कूल परिसर में ही दो-दो आंगनबाड़ी केंद्र एवं बीआरसी भवन स्थित है. आसपास के दुकानदारों, यात्रियों एवं अन्य लोगों के लिए स्कूल परिसर मूत्रालय बन गया है. बेसिक स्कूल में कक्षा 8 तक की बच्चियों भी पढ़ने आती हैं. इन बच्चियों एवं शिक्षिकाओं को किसी तरह नजरें बचाकर स्कूल आना-जाना पड़ता है. आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं बीआरसी भवन में आनेवाले शिक्षकों एवं शिक्षा अधिकारियों को भी इस स्थिति से गुजरना पड़ता है.

गोविंदपुरवासियों ने क्या कहा?


जीटी रोड सिक्स लेनिंग का निर्माण ही अवैज्ञानिक तरीके से हुआ है. यही कारण है कि इस पर बराबर जाम लग जाता है और महीने में दो-तीन बार सड़क दुर्घटनाएं घट जाती हैं, जिसमें लोगों की मौत भी हो जाती है. पूरे बाजार क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है. प्रशासन को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
जय प्रकाश मिश्र
गोविंदपुर प्रखंड और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार है. बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता. आम जनता परेशान है. इसपर रोक लगनी चाहिए. अधिकारी जनता की नहीं सुनते हैं. अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशील बनना होगा, तभी वे जनता का विश्वास जीत पायेंगे. लोगों को भी जागरूक होना होगा.
जयजीत मुखर्जी, विधायक प्रतिनिधि
गोविंदपुर बाजार में जीटी रोड पर सुभाष चौक क्रॉसिंग को बंदके रखा गया है, जबकि वहां सिग्नल लाइट्स दिया गया है.आम जनता को सड़क पार करने में काफी परेशानी हो रही है. इस क्रॉसिंग को यथाशीघ्र खोल दिया जाना चाहिए. इसके अलावा जाम की समस्या से निबटने के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है.
राजा दास, आजसू नेता
गोविंदपुर के दक्षिणी इलाके में किसानों के खेत सूखे पड़े रहते हैं. सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है. इससे किसान परेशान है. खेती-बाड़ी नहीं हो पा रही है. सिंचाई की व्यवस्था जरूरी है. इसके अलावा जीटी रोड पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन को काम करना चाहिए. प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार भी बड़ा मुद्दा है.
समरेश सिंह चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता
गोविंदपुर के रतनपुर पंचायत के उत्तरी हिस्से में निर्मित पानी टंकी से जलापूर्ति हो रही है, परंतु दक्षिणी हिस्सा इससे वंचित है. इस कारण पूरे साल पानी संकट रहता है. दक्षिणी इलाके में भी पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा यहां की जनता जीटी रोड पर जाम से परेशान है. इसपर कुछ नहीं हो रहा.
सोमनाथ प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता

हमेशा जाम रहता है गोविंदपुर जीटी रोड


गोविंदपुर जीटी रोड हमेशा जाम रहता है. सड़क के किनारे दोनों और गंदगी का अंबार है. सर्विस लेन के जाम रहने से आसपास के लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. बेसिक स्कूल में गंदगी भरी पड़ी है. विद्यालय परिसर मूत्रालय में तब्दील हो गया है. इन समस्याओं के समाधान की जरूरत है.
श्याम नंदलाल त्यागी, शिक्षक नेता
जीटी रोड जाम रहने से गोविंदपुर का व्यवसाय चौपट हो गया है. बाजार क्षेत्र में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. इस वजह से बाजार आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जीटी रोड के दोनों ओर साफ सफाई भी नहीं होती है. इन समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है.
चंदन कुमार दास, सामाजिक कार्यकर्ता
गोविंदपुर क्षेत्र में एक भी खेल का मैदान नहीं है. इस कारण गोविंदपुर के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. इस क्षेत्र में खेल का मैदान होना चाहिए. सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करनी चाहिए. प्रशासन चाहे, तो बेसिक स्कूल में खेल का मैदान बन सकता है. इससे यहां से भी अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे.
रामचंद्र मिश्र, शिक्षक
मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थियों को इंटर में नामांकन लेने में काफी परेशानी होती है. क्षेत्र के एकमात्र कॉलेज आरएस मोर कॉलेज में इंटर में नामांकन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रखंड के कुछ विद्यालयों को उत्क्रमित कर प्लस टू उच्च विद्यालय बनाया गया है, परंतु इन विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल नहीं है. शिक्षक नहीं हैं.
दिनेश राय, शिक्षक
रेजली तालाब के जीर्णोद्धार में काफी गड़बड़ी हो रही है. प्राक्कलन के अनुरूप काम नहीं हो रहा. डीसी और डीडीसी से कई बार शिकायत करने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है. इसके अलावा सेठ सुखीराम स्कूल की छात्राओं को फकीरडीह मोड से टर्निंग लेना पड़ रहा है. इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा.
आनंद जायसवाल, उपाध्यक्ष, नागरिक समिति गोविंदपुर
जीटी रोड की साफ सफाई पर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. नालियों को सड़क से ऊंचा कर दिया गया है. कई जगह पर सर्विस लेन अभी तक नहीं बना है. बाजार क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है. सुभाष चौक के क्रॉसिंग को बंद कर देने से रोड पर करने में आम नागरिकों को काफी परेशानी होती है.
बलराम प्रसाद साव, भाजपा नेता
गोविंदपुर प्रखंड के लगभग सभी सरकारी विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव है. बाजार क्षेत्र में काफी गंदगी है. सरकारी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षकों की कमी को दूर करने और बाजार क्षेत्र पर साफ सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है. इसके बाद ही अपना गोविंदपुर और खूबसूरत बनेगा.
सुशांत कुमार पांडेय
गोविंदपुर प्रखंड के महुबनी 2 पंचायत की बालिकाएं मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़ दे रही हैं. क्योंकि आरएस मोर कॉलेज में इंटर में दाखिला नहीं हो रहा है. उस इलाके के अगल-बगल कहीं प्लस टू हाई स्कूल नहीं है. गोविंदपुर हाई स्कूल बहुत दूर है. बालिकाओं की समस्या का समाधान होना चाहिए, तभी वे आगे बढ़ेंगी.
मथन चंद्र दसौंधी, शिक्षक
1980 के बाद गोविंदपुर में जलापूर्ति योजना का विस्तार कारण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. क्षेत्र की आबादी दिनों दिन बढ़ रही है. पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. लेकिन पानी पाइपलाइन का विस्तारित कारण नहीं हो रहा है. इस समस्या का समाधान होना चाहिए.
विवेकानंद पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता
निर्मला स्कूल, ऊपर बाजार, लाल बाजार तथा बागसुमा में जीटी रोड पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनना चाहिए. धनबाद रोड में बीओआइ आमाघाटा के पास दो वर्ष से जल जमाव है. इसका समाधान होना चाहिए. गोविंदपुर ऊपर बाजार में सड़क किनारे एक सूखा पेड़ है, जो कभी भी गिर सकता है. इससे हादसा हो सकता है.
एजाज अहमद, झारखंड मुक्ति मोर्चा
गोविंदपुर में पानी की घोर समस्या है. हर तीन दिन में मुहल्लावार जलापूर्ति हो रही है. इस कारण इस गर्मी में महिलाओं को पानी की घोर किल्लत झेलनी पड़ रही है. इसके समाधान के लिए नागरिक समिति के बैनर तले कई बार प्रयास किया गया, परंतु रिजल्ट नहीं हो पाया. मिलकर जल समस्या के समाधान का प्रयास हो.
अनूप कुमार साव, संयुक्त सचिव, नागरिक समिति
गोविंदपुर बेसिक स्कूल में गंदगी अंबार लगा हुआ है. विद्या के इस मंदिर में लोग मल मूत्र त्याग कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. गोविंदपुर के स्थानीय प्रशासन को इस समस्या का समाधान करना चाहिए. गंदगी की समस्या से स्कूल के सैकड़ों बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. लेकिन कोई आवाज नहीं उठा रहा, यह और खराब स्थिति है.
विमल शर्मा, सदस्य विकास फोरम

गोविंदपुरवासियों की ये है मांग


गोविंदपुरवासियों की मांग पर जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक रेजली बांध के जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ रुपए की स्वीकृति दी, परंतु ढाई वर्ष में भी काम पूरा नहीं हुआ. इस वर्ष भी बारिश में काम पूरा होने की उम्मीद नहीं है. उप विकास आयुक्त को इसे संज्ञान में लेना चाहिए. इसकी मापी का भी मामला लंबित है.
अख्तर हुसैन अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष, 20 सूत्री समिति
गोविंदपुर बाजार क्षेत्र में नाली निर्माण के नाम पर एनएचएआइ ने खानापूरी की है. नालियां इस कदर बनायी गयी है, कि बारिश का पानी इसमें नहीं घुस रहा है. नाली का काम पेटी ठेकेदारों को दे दिया गया है. इस वजह से काम की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. इस वजह से यह नाली अनुपयोगी हो गयी है.
बाबू भगत, सदस्य, नागरिक समिति
ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार से पर्याप्त राशि नहीं मिल पा रही है. 2015 से 2019 तक पंचायत को जो राशि आती थी, अब नहीं आ रही है. यही कारण है कि मुखिया चाह कर भी अपने पंचायत में विकास की गंगा नहीं बहा पा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार ग्राम पंचायत को पर्याप्त राशि दे.
अनीस अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि, बड़ा नवाटाड़
गोविंदपुर बाजार में जीटी रोड पार करना एक बड़ी चुनौती है. सड़क पार करने में लोगों की जान भी जा रही है. इससे गोविंदपुर बाजार का व्यापार भी प्रभावित हुआ है. गोविंदपुर बाजार दो भागों में बंट गया है. पेट्रोल पंप वाले भी इससे प्रभावित हैं. इसलिए गोविंदपुर बाजार में सड़क पार करने का क्रॉसिंग होना चाहिए.
जितेश जायसवाल, गगनवाणी
धनबाद जिले के अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार से आम जनता परेशान है. लोगों के राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. इसके लिए लोगों को जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय की शरण में जाना पड़ रहा है. सरकार को राजस्व संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान करना चाहिए.
विनोदानंद सिन्हा, अधिवक्ता

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड में इस तारीख से पहले हो सकती है सूचना आयुक्तों की नियुक्ति, PIL पर सुनवाई स्थगित

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version