सनराइज मसाले और प्रभात खबर के कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने की जमकर मस्ती, डांस और गुब्बारे फुलाकर पाया पुरस्कार

Dhanbad News: प्रभात खबर और सनराइज मसाला ने शनिवार को सूर्या हाइलैंड सिटी करमाटांड़ में सनराइज मसाला सुपर हिट शाम कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों, किशोरियों और बच्चों ने हिस्सा लिया.

By Pritish Sahay | November 17, 2024 12:45 AM
an image

Dhanbad News: धनबाद- प्रभात खबर और सनराइज मसाला ने शनिवार को सूर्या हाइलैंड सिटी करमाटांड़ में सनराइज मसाला सुपर हिट शाम कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने हिस्सा लिया. सबने कार्यक्रम की सराहना की और खूब मस्ती किया. इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. बच्चों के लिए नृत्य, ड्राइंग प्रतियोगिता, पासिंग द बॉल, डांस कंपीटिशन का आयोजन किया गया था. वहीं महिलाओं के लिए पासिंग द बॉल, क्वायन होल्ड व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत किया गया.

बच्चों की प्रतियोगिता

नृत्य प्रतियोगिता

बच्चों के डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षी को मिला है. मान्या को द्वितीय स्थान मिला है. वहीं राजश्री तीसरे नंबर पर रहीं. जबकि दुर्गा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला.

पासिंग द बॉल

पासिंग द बॉल गेम में अर्णव अंजू को प्रथम पुरस्कार मिला है. वहीं आदित्य को द्वितीय स्थान मिला. जबकि कुश तृतीय स्थान पर रहे.

म्यूजिकल चेयर

म्यूजिकल चेयर प्रोग्राम में मान्या को प्रथम स्थान मिला, दुविती को द्वितीय और कुश तृतीय स्थान पर रहे.

ड्राइंग प्रतियोगिता

ड्राइंग प्रतियोगिता में दुर्गा कुमारी को प्रथम स्थान मिला. विजय राज को द्वितीय और सिंपल कुमारी को तृतीय स्थान मिला.

महिलाओं के कार्यक्रम का परिणाम

पासिंग द बॉल

पासिंग द बॉल खेल में बिंदी पाठक प्रथम स्थान पर रहीं. खुशबू अग्रवाल द्वितीय और पुष्पा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं हैं.

म्यूजिकल चेयर

म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम में प्रिया सिंह को प्रथम स्थान मिला है. वहीं उमा अग्रवाल द्वितीय और ज्योति कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं.

बैलून फुलाओ और फोड़ो प्रतियोगिता

बैलून फुलाओ और फोड़ो प्रतियोगिता में खुशबू अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार मिला है. निक्की सिंह दूसरे स्थान पर रहीं. आकांक्षा, प्रिया, समीक्षा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

प्रभात खबर का जताया आभार

सोसाइटी के सीनियर सिटीजन अनीता शर्मा और रेणु उपाध्याय की ओर से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही इतने अच्छे आयोजन के लिए प्रभात खबर का आभार जताया गया. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर सोसाइटी की महिलाओं और बच्चों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को सामने ला रहा है. हम सबने खूब इंजॉय किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version