Dhanbad News : एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी में पानी-बिजली संकट व कचरा डंपिंग से त्रस्त हैं लाेग

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में श्रमिक नगरी भूली की जनता ने रखी क्षेत्र की समस्याएं

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 2, 2025 1:29 AM
an image

देश की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली में शनिवार को ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों की भागीदारी रही. लोगों ने खुलकर क्षेत्र की समस्या व उनके समाधान को लेकर अपने सुझाव रखे. लगभग सभी लोगों ने कहा कि क्षेत्र में बिजली की कटौती, पानी की सरकारी व्यवस्था ना होने, पसरी गंदगी, टूटी सड़कों व शहर के बीच कचरा डंपिंग से लोग परेशान हैं. क्षेत्र के अस्पताल व सरकारी विद्यालय के भवन जर्जर हैं. लोगों ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाये. वहीं जिला प्रशासन व बीसीसीएल से क्षेत्र की समस्याओं का जल्द समाधान निकालने की अपील की. भूली बी ब्लॉक बुधनी हटिया स्थित मां मंगलाचंडी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में भूली नगरवासियों ने अपनी समस्याएं बतायीं. लोगों ने बताया कि एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली में दशकों से बिजली, पानी, साफ-सफाई की समस्या रही है. अभी भी इन समस्याओं का कोई निदान नहीं किया जा रहा है. वर्तमान में बीसीसीएल द्वारा यहां 18-18 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है. इससे यहां के लोग परेशान हैं. वहीं जेवीबीएनएल द्वारा दी जा रही बिजली कनेक्शन की राशि अधिक होने के कारण मजदूर वर्ग कनेक्शन ले पाने में असमर्थ है. पानी की समस्या को लेकर भूली के लोगों ने बताया कि नगर निगम की ओर से करोड़ों की लागत से बनाये गये जलमीनार से पिछले 14 वर्षों से जलापूर्ति शुरू नहीं की जा सकी है. स्थिति यह है कि लोग 500 रुपये प्रति माह के दर से पानी खरीदने को विवश हैं.

समस्याएं जो सामने आयीं :

– 18-18 घंटे क्षेत्र में नहीं रहती बिजली : आम लोगों के साथ व्यापारियों का कामकाज भी हो रहा प्रभावित. -जहां-तहां फैली है गंदगी : साफ-सफाई नहीं होने कारण मोहल्ले में चारों ओर गंदगी का अंबार है. शिकायत के बावजूद नगर निगम की ओर से नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती है. – शाम होते ही चौक-चौराहे पर अंधेरा पसर जाता है : इलाके में एक भी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है. निगम से शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही है.

– नगर निगम की ओर से शहर के बीच की जा रही कचरा डंपिंग के कारण स्थानीय लोग बीमार हो रहे हैं.

जो सुझाव आये

– भूली क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सीय व्यवस्था में सुधार हो.

– महिला सुरक्षा व शराबियों पर कार्रवाई करें प्रशासन

कहते हैं भूली के लोग –

गर्मी आते ही बिजली आंख मिचौली करने लगती है. इससे काफी परेशानी होती है. बीसीसीएल द्वारा की जा रही 18 घंटे बिजली की कटौती से लोगों का जीना दूभर हो जाता है. गर्मी के दिनों में इनवर्टर भी चार्ज करना मुश्किल हो जाता है.

अजय चौधरी

पिछले छह- सात महीनों से बीएल कॉलोनी में कचरा की सफाई नहीं की जा रही है. बरसात के मौसम में कचरा जमा होने के कारण बारिश का पानी नाली के रास्ते घर में घुस जाता है. इससे नाली की दुर्गंध पूरे घर में फैल जाती है.

राकेश कुमार सिंह

छोटन चौहान

नगर निगम द्वारा बनासे गसे जल मीनार से अबतक जलापूर्ति शुरु नहीं हो सकी है. हां जगह-जगह पाइप लीक होने के कारण मरम्मत का काम जरूर किया जाता है. परंतु इलाके में जलापूर्ति नहीं की जाती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

कैलाश गुप्ता

नेहरू बालिका उच्च विद्यालय एकमात्र लड़कियों का विद्यालय भूली नगर में है. इस विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है. यहां कभी भी अप्रिय घटना घट सकती. भवन को शादी-पार्टी कार्यक्रम में सिर्फ कमाई का जरिया बनाकर रख दिया गया है.

विजेंद्र शर्मा

भूली नगर का सेंटर पॉइंट बी ब्लॉक बुधनी हटिया स्थित अंबेडकर चौक है. यहां एक भी हाई मास्क लाइट की सुविधा नहीं है. हाई मास्क लाइट को लेकर नगर निगम कार्यालय में कई बार आवेदन भी दे चुके हैं, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

रंजन यादव

शक्ति मार्केट भूली का सबसे बड़ा मार्केट है. यहां शाम होते नशेडियों का अड्डा बन जाता है. यहां आये दिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं होती रहती हैं. इसके लिए यहां लाइटिंग की व्यवस्था के साथ भूली प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.

अक्षत सहानी

भूली में चिकित्सीय व्यवस्था नहीं है. यहां एक मोहल्ला क्लिनिक होना चाहिए, ताकि बच्चों के वैक्सिनेशन में किसी प्रकार की समस्या ना हो. जो सरकारी अस्पताल है, उसके स्थिति में सुधार की जरूरत है. साथ ही मरीजों के लिए एंबुलेंस की सुविधा मिले.

सूर्या निषाद

कुणाल मनीष

नीरज शर्मा

धर्मेंद्र कुमार लोहार

अशोक निषाद

रतन कुमारB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version