Dhanbad News : प्रभात खबर ऑनलाइन मेडिकल काउंसिलिंग में चिकित्सक ने दी सलाह -घुटना में दर्द हो, तो वजन घटायें, रात में नी-कैप का इस्तेमाल करें

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ डीपी भूषण ने दी सलाह- घुटनों में ग्रीस की कमी के कारण होता है दर्द, राहत के लिए आराम करें, मालिश के साथ हिंज बेल्ट का इस्तेमाल लाभदायक साबित होगा.

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 23, 2025 8:41 PM
feature

घुटना में दर्द होने पर बजट घटायें, रात में नी-कैप का इस्तेमाल करें. साथ ही शरीर को आराम दें. यह सुझाव शुक्रवार को प्रभात खबर ऑनलाइन मेडिकल काउंसिलिंग में शहर के प्रसिद्ध हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ डीपी भूषण ने दिया. इस दौरान अधिकांश लोगों ने घुटने से दर्द के संबंध में सवाल पूछे.

पाथरडीह से महेंद्र प्रसाद केशरी का सवाल :

डॉक्टर का जवाब

: यह समस्या घुटनों में ग्रीस की कमी के कारण होती है. दर्द से आराम के लिए आराम करें. मालिश के साथ हिंज बेल्ट का इस्तेमाल लाभदायक साबित होगा. वजन पर कंट्रोल करने से घुटनों में दबाव कम होगा. दर्द से आराम के लिए रात में नी-कैप का इस्तेमाल करें. इससे राहत नहीं मिलने पर हड्डी रोग विशेषज्ञ से चिकित्सीय परामर्श लें.

धनबाद से अधिवक्ता अनूप कुमार साव का सवाल :

डॉक्टर का जवाब :

यह आर्थराइटिस से जुड़ी समस्या हैं. सीढ़ी पर चढ़ने से परहेज करें. नियमित रूप से फिजियोथेरेपी करें. मालिश, सेकाइ, पैरों से जुड़े कुछ व्यायाम करने से दर्द से आराम मिलेगा. इसके बाद भी दर्द से आराम नहीं मिलने पर चिकित्सकों की सलाह पर दवा ले सकते हैं.

गांधी नगर से प्रदीप कुमार साह का सवाल :

डॉक्टर का जवाब

: घुटने मोड़ने में परेशानी व दर्द होता है, तो उतार-चढ़ाव वाले रास्तों पर चलने से परहेज करें. सीढ़ी तो बिल्कुल नहीं चढ़ना हैं. शौच के वक्त कमोड का इस्तेमाल करें. यह सुनिश्चित करें कि घुटनों काे ज्यादा से ज्यादा आराम दिया जा सके. मांसपेशियों की मजबूती के लिए पैरों से जुड़े व्यायाम करें. पैरों की मालिश से दर्द से आराम मिलेगा. संभव हो तो हड्डी रोग विशेष चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.

चंद्रपुरा से निशा सिन्हा का सवाल :

डॉक्टर का जवाब :

यह थायराइड से जुड़ी समस्या हो सकती है. थायराइड होने पर इस तरह का दर्द हो सकता हैं. सबसे पहले थायराइड की जांच करायें. आरए फेक्टर बढ़ा होने पर तत्काल डीएम रूमेटोलॉजी से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करें.

निरसा से आशीष चक्रवर्ती का सवाल :

डॉक्टर का जवाब :

यह घुटनों के कमजोर होने की ओर इशारा कर रहा है. घुटनों के साथ मांसपेशियां भी कमजोर होने की संभावना हैं. ज्वाइंट एस ट्रायो, विजिलेक रिच व पोलो कैप दवा का सेवन नियमित रूप से करें. संभव हो तो नजदीकी हड्डी रोग विशेष से भी परामर्श प्राप्त करें.

दुग्दा से अलका देवी का सावल :

डॉक्टर का जवाब :

घुटनों और हथेली के ज्वाइंट में दर्द के कारण का पता लगाना आवश्यक है. इसके लिए घुटने और हथेली का एक्स-रे करायें. इसके बाद ही बीमारी का पता लगाया जा सकता है. इस बीच घुटनों की मालिश करें और कैल्शियम का सेवन जरूर करें. इससे हड्डियों को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

हीरापुर से जितेंद्र कुमार का सवाल :

डॉक्टर का जवाब :

15 साल बहुत समय होता है. अगर दर्द की शिकायत नहीं है, तो तार को निकालना बेहतर होगा. हड्डी रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर तार को निकाल सकते हैं.

डॉक्टर का जवाब :

यह विटामिन की कमी से संभव है. नियमित रूप से एक्सरसाइज करें. खान-पान में बदलाव करते हुए फल, हरी सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें. विटामिन का इंजेक्शन लेना लाभदायक होगा.

झरिया उपरकुल्ही से सना परवीन का सवाल :

डॉक्टर का जवाब :

यह आर्थराइटिस से जुड़ी समस्या हो सकती हैं. सबसे पहले आर्थराइटिस प्राफाइल की जांच करायें. इससे बीमारी का पता लगाया जा सकता है. इसके बाद ही आगे का इलाज शुरू कर पाना संभव होगा.

झरिया से कृष्णा गुप्ता का सवाल :

डॉक्टर का जवाब :

अभी प्लेट निकालना जल्दबाजी होगी. छह साल का समय ज्यादा नहीं होता. दर्द रहने का दूसरा कारण हो सकता हैं. एक्स-रे कर इसका पता लगाया जा सकता हैं.

बोकरो से सीडी ठाकुर का सावल :

डॉक्टर का जवाब :

कंधे में चोट लगने का दर्द लंबे समय तक रहता है. किसी-किसी मामलों में दर्द एक से तीन साल तक रह सकता है. दर्द से राहत पाने के लिए एक्सरसाइज करें. कैल्शियम, विटामिन डी व आयरन की दवा लें. इससे लाभ मिलेगा.

गिरिडीह से श्याम प्रसाद यादव का सवाल :

डॉक्टर का जवाब :

एक उम्र के बाद फ्रैक्चर का दर्द ठीक होने में समय लगता है. दर्द से राहत पाने के लिए फिजियोथेरेपी की मदद लें. पैरों की मालिश, सेकाइ करें. संभव हो तो बेल्ट का इस्तेमाल करें. इससे दर्द से राहत मिलेगी.

ऑनलाइन मेडिकल काउंसिलिंग में इन्होंने भी पूछे सवाल :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version