आगामी एक अगस्त को होने वाले आइआइटी आइएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. बारिश की संभावना के बावजूद समारोह में कोई विघ्न न आये, इसके लिए संस्थान द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गयी हैं. लोअर ग्राउंड को कार्यक्रम स्थल के रूप में चुना गया है, जहां जल-जमाव रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. साथ ही, स्थल पर एक विशाल जर्मन हैंगर पंडाल लगाया गया है, जो पूरी तरह वाटरप्रूफ है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए ग्रीन रूम की विशेष व्यवस्था की गयी है. सभी विशिष्ट अतिथियों के लिए भी अलग-अलग ग्रीन रूम पंडाल परिसर में ही बनाये गये हैं. समारोह का अकादमिक प्रोसेशन भी पंडाल के भीतर ही निकाला जायेगा. इस बीच मौसम विभाग ने एक अगस्त को दोपहर बाद बारिश की संभावना जतायी है.
संबंधित खबर
और खबरें

