Dhanbad News: प्रिंस के पांच गुर्गे को चार दिन की पुलिस हिरासत

प्रिंस खान गैंग के लिए काम करने के आरोप में बरवाअड्डा पुलिस द्वारा पकड़े गये सात आरोपियों में से पांच आरोपियों को अदालत ने बुधवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

By ASHOK KUMAR | June 26, 2025 2:22 AM
an image

धनबाद.

प्रिंस खान गैंग के लिए काम करने के आरोप में बरवाअड्डा पुलिस द्वारा पकड़े गये सात आरोपियों में से पांच आरोपियों को अदालत ने बुधवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. बुधवार को कांड के अनुसंधानकर्ता ने अदालत में आवेदन दायर कर आरोपी मो. हाशीम, बबलू कंडियाग , तनवीर आलम, मो. सरवर, मो. सैफ अली उर्फ मुन्ना खान की पांच दिन की पुलिस हिरासत मांगी. आवेदन में अनुसंधानकर्ता ने कहा कि इनसे पूछताछ में प्रिंस खान गैंग के अन्य सदस्यों के विषय में अहम जानकारी मिल सकती है. हथियार भी बरामद हो सकते हैं. सहायक लोक अभियोजक की दलील सुनने के बाद अवर न्यायाधीश परमानंद उपाध्याय की अदालत ने उपरोक्त पांचों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश जेल प्रशासन को दिया है. अदालत ने आदेश में कहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस आरोपियों पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं कर सकती.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version