गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गा रिमांड पर लिये गये बबलू ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि 21 जून 2025 को हासिम खरसावां आया था. उसने बताया कि बॉस प्रिंस खान व गोपी खान का एक काम है. पिछली बार की तरह की फिर से एक व्यवसायी की हत्या करनी है. काम खत्म होने के बाद पैसे मिल जायेंगे. उसी दिन वह हासिम, पीर मोहम्मद व अजय के साथ बस से शाम में धनबाद में बिरसा मुंडा पार्क के पास आया. यहां तनवीर, सरवर और मुन्ना पहले से मौजूद थे. इनसे मिलने के बाद हम चारों एक झोंपड़ीनुमा घर में गये. यहां हासिम ने कहा कि यहां सबकुछ मिल जायेगा. घर से नहीं निकलना है. यहां से हासिम और पीर मोहम्मद चले गये.
संबंधित खबर
और खबरें