Dhanbad News : शूटर पिंटू और एहसान को करनी थी गोविंदपुर के व्यवसायी की हत्या

फॉलोअप : प्रिंस खान के गुर्गा रिमांड पर लिए गये बबलू ने उगले राज

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 2, 2025 1:29 AM
an image

गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गा रिमांड पर लिये गये बबलू ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि 21 जून 2025 को हासिम खरसावां आया था. उसने बताया कि बॉस प्रिंस खान व गोपी खान का एक काम है. पिछली बार की तरह की फिर से एक व्यवसायी की हत्या करनी है. काम खत्म होने के बाद पैसे मिल जायेंगे. उसी दिन वह हासिम, पीर मोहम्मद व अजय के साथ बस से शाम में धनबाद में बिरसा मुंडा पार्क के पास आया. यहां तनवीर, सरवर और मुन्ना पहले से मौजूद थे. इनसे मिलने के बाद हम चारों एक झोंपड़ीनुमा घर में गये. यहां हासिम ने कहा कि यहां सबकुछ मिल जायेगा. घर से नहीं निकलना है. यहां से हासिम और पीर मोहम्मद चले गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version