धनबाद जिला में एक बड़ी घटना को अंजाम देने के पहले पुलिस ने पांच अपराधियों को अलग-अलग जगहों से दबोचा है. अलग-अलग स्थान पर रख कर इनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार पकड़े गये अपराधी प्रिंस खान गिरोह से जुड़े हुए हैं. महुदा से तीन अपराधी हुए गिरफ्तार : पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए तीन अपराधी महुदा में एक स्थान पर छिपे हुए थे. इसकी जानकारी धनबाद पुलिस को लगी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महुदा से उन्हें गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस ने तीनों को जीटी रोड के एक थाना में रख कर पूछताछ कर रही है. पता चला कि वे एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. उन लोगों ने अपने साथियों का नाम भी बताया है. इसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. उनकी निसानदेही पर वासेपुर व पांडरपाला में भी छापेमारी की गयी. यहां से कुछ अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें