रेडियो एक ऐसा माध्यम जिसने न जाने कितने घरों में सुबह की शुरुआत की और कितनी ही शामों को यादगार बनाया. सूचना, शिक्षा और मनोरंजन का यह सशक्त साधन आज भी अपनी प्रासंगिकता बनाये हुए है, भले ही स्मार्टफोन, टीवी व सोशल मीडिया की चकाचौंध ने इसकी चमक को थोड़ी फीका कर दी है. धनबाद जैसे औद्योगिक शहर में भी रेडियो श्रोताओं की अच्छी खासी संख्या है, जो निजी एफएम चैनलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धनबाद के वसंत विहार में प्रसार भारती का आकाशवाणी केंद्र है, मगर इसका हाल कुछ ठीक नहीं है. विभाग की ओर से धनबादवासियों के लिए केंद्र में टावर लगाया जा रहा है, जिसकी रेंज 50 से 60 किलोमीटर होगी. इससे निजी एफएम चैनलों का प्रसारण भी संभव होगा. हालांकि इसके लिए अभी और दो-तीन माह इंतजार करना होगा. कारण प्रसारण संबंधी बुनियादी ढांचा स्थापित करने और तकनीक में सुधार करने में वक्त लगेगा. उम्मीद है कि विभाग जल्द सभी बाधाओं को दूर करेगा, ताकि धनबाद के लोग निजी एफएम रेडियो का आनंद ले सकें.
संबंधित खबर
और खबरें