वक्फ कानून में संशोधन के विरोध में शुक्रवार को वासेपुर से जुलूस निकाला गया. जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग वासेपुर स्थित आरा मोड़ में जुटे. इसके बाद जुलूस की शक्ल में सभी वासेपुर और विभिन्न इलाकों से होते हुए नया बाजार स्थित सुभाष चौक पहुंचे. वासेपुर से नया बाजार तक लोग जुलूस में शामिल होते रहे. लोगों ने नया बाजार स्थित सुभाष चौक पहुंचकर वक्फ संशोधित कानून के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे लोगों ने कुछ देर के लिए सुभाष चौक को जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक स्वर में वक्फ संशोधित कानून का विरोध किया. कहा कि भाजपा सरकार वक्फ कानून में संशोधन कर मुसलमानों का हक छीनने का प्रयास कर रही है. साजिश के तहत केंद्र सरकार ने कानून में संशोधन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें