Dhanbad News: डीवीसी के चंद्रपुरा प्लांट के प्रोडक्शन में गिरावट से धनबाद में गहराया बिजली संकट

डीवीसी के चंद्रपुरा प्लांट की एक यूनिट में तकनीकी खराबी के कारण प्रोडक्शन में गिरावट आयी हैं. इसके कारण डीवीसी पिछले 13 दिन से शहर में जरूरत से कम पावर सप्लाई कर रहा है.

By ASHOK KUMAR | June 16, 2025 1:08 AM
an image

धनबाद.

दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के चंद्रपुरा प्लांट की एक यूनिट में तकनीकी खराबी के कारण प्रोडक्शन में आयी गिरावट से धनबाद में बिजली संकट गहरा गया है. लगातार 13 दिनों से धनबाद में डीवीसी जरूरत से कम बिजली की सप्लाई कर रहा है. सुबह होते ही डीवीसी द्वारा रिस्ट्रिक्ट पावर सप्लाई शुरू कर दी जा रही है. इसके अलावा कंपनी अलग-अलग समय में विभिन्न ग्रिड सबस्टेशन से घंटों लोडशेडिंग भी कर रही है. रविवार को भी डीवीसी द्वारा बिजली कटौती का सिलसिला जारी रहा. डीवीसी द्वारा आमाघाटा, पुटकी व पाथरडीह ग्रिड से अलग-अलग समय में पांच से छह घंटे बिजली काटी गयी.

220 की जगह 170 मेगावाट तक मिल रही बिजली

जेबीवीएनएल को धनबाद में सप्लाई के लिए डीवीसी से 210 से 220 मेगावाट बिजली मिलती है. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में लोड रिस्ट्रिक्शन व लोड शेडिंग का हवाला देते हुए की जा रही कटौती से औसतन 150 से 170 मेगावाट ही बिजली मिल रही है. ऐसे में ओवरलोड की स्थिति उत्पन्न हो रही है. घंटों लोड शेडिंग के बाद पावर मिलने से लाइन रिस्टोर करने में जबीवीएनएल अधिकारियों को लंबा समय लग रहा है. ऐसे में धनबाद के विभिन्न इलाकों में 10 घंट से ज्यादा बिजली कटौती हो रही है.

24 दिन बाद भी पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी नहीं हो सकी दूर

22 मई को डीवीसी के पुटकी ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आयी थी. लगभग 24 दिन बाद भी अबतक खराबी को दूर नहीं किया जा सका है. ऐसे में इस ग्रिड से जेबीवीएनएल को होने वाली बिजली सप्लाई में भी कटौती जारी है. बता दें कि डीवीसी पुटकी ग्रिड से जेबीवीएनएल के गोधर, मनईटांड़ के अलावा झरिया व पुटकी इलाकों में बिजली सप्लाइ होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version