Dhanbad News : शहीद शक्ति नाथ महतो की 77 वीं जयंती सिजुआ स्थिति समाधि स्थल तथा तेतुलमुड़ी जन्मस्थली पर धूमधाम के साथ मनायी गयी. दोनों स्थानो पर शहीद शक्ति नाथ महतो की आदमकद प्रतिमा पर परिजन सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. दोनों स्थानो पर श्रद्धांजलि समारोह का उद्घाटन शहीद के पुत्र मनोज महतो ने लाल और हरा झंडा फहरा कर किया. फिर शहीद की पत्नी सूची देवी सहित अन्य परिजनों ने गंगा जल, दूध से आदमकद प्रतिमा को नहलाया. श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से सांसद ढुलू महतो, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सुरेश महतो, कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, प्राचार्य अरुण कुमार महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, दिनेश महतो, विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, धर्मेंद्र महतो, पप्पू सिंह, शंकर प्रामाणिक, देवाशीष पासवान, प्रेमा पांडेय, जलाल अंसारी, वसंत महतो, सुमित महतो, चंद्रिका यादव, जनकलाल, नीलकंठ नारायण महतो , राजेश महतो, विकास महतो, बिरजू बाउरी, घंटू त्रिगुणाइत आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें