Dhanbad News: 1861 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट Dhanbad News: बीसीसीएल में कार्यरत जनरल मजदूरों को क्लर्क पद पर पदोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत आगामी 10 अगस्त को पदोन्नति परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए कुल 1861 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर विभागीय स्तर पर जारी भी कर दी गयी है. पदोन्नति लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. परीक्षा में पास होने वाले मजदूरों को क्लर्क ग्रेड-थ्री में स्थानांतरित किया जायेगा. इससे उन्हें वेतन और पद दोनों में वृद्धि मिलेगी. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा इस पदोन्नति प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के लिए थर्ड पार्टी एजेंसी हायर की गयी है, जिसे परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र और संबंधित जानकारी जल्द दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें