Dhanbad News: दरार की भराई का फिर विरोध, परियोजना का कार्य बंद
Dhanbad News: भौंरा-जहाजटांड़ मुख्य सड़क पर पड़ी दरार की भराई कार्य गुरुवार को शुरू किया गया. इस दौरान नियुक्त मजिस्ट्रेट नीरज कुमार व पुलिस बल मौजूद था.
By MAYANK TIWARI | April 24, 2025 11:45 PM
भौंरा फोर ए पेैच से कोयला उत्पादन, ओबी निकासी के साथ कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य भी शुरू किया गया था. लेकिन गुरुवार देर शाम में ग्रामीणों ने फिर उसे बंद कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क की तरफ उत्खनन कार्य नहीं किया जाये. भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम व मजिस्ट्रेट ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने.
धारा 163 के तहत लगी हुई है निषेधाज्ञा
परियोजना में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लगी हुई है. परियोजना का कार्य व कोयला डिस्पैच बंद करा दिये जाने के मामले में प्रबंधन ने 23.अप्रैल को भौंरा जहाजटांड़ के खेमलाल महतो, प्रेमचंद महतो, वंदना महतो, सुशील महतो सहित अन्य 20-25 ग्रामीण पर भौंरा फोर ए पैच और सी टू पैच में पहुंच कर मशीनों पर पथराव करने, कर्मियों को मशीन चलाने पर जान से मारने की धमकी देने व कार्य बंद करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .