Dhanbad News : बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र की एकीकृत भौंरा कोलियरी की 35 नंबर खदान, 7 बी व 29/30 वर्कशॉप से 47 मजदूरों को भौंरा फोर ए पैच आउटसोर्सिंग परियोजना में स्थानांतरित करने व हाजिरी बंद करने का राकोमसं समर्थकों ने मंगलवार को विरोध किया. फोर पैच हाजिरी घर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान कोलियरी प्रबंधक अमित कुमार के साथ बहसा-बहसी हुई. यूनियन नेताओं ने कहा कि जब 7 बी, 35 खदान व 29/30 वर्कशॉप के मजदूरों का एक साथ फोर पैच में स्थानांतरण हुआ है तो, सिर्फ 35 के मजदूरों की हाजिरी क्यों बंद की गयी. प्रबंधन की भेदभाव नीति नहीं चलने दी जायेगी. स्थानांतरण की सूची में पांच मजदूर केएन शर्मा जिन्हें सांस की बीमारी और चलने में असमर्थ, किडनी रोग से ग्रस्त एमडी मूसा, लकवाग्रस्त लखीराम मांझी, मिर्गी रोगी मन्मथा मोदी व हार्ट व टीवी रोग से ग्रस्त बिजय बाउरी का भी नाम शामिल है. बैठक में तय हुआ था कि बीमार मजदूरों का स्थानांतरण नहीं किया जायेगा. मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन एक खास यूनियन के दबाव में उमेश पासवान व शरीफ मियां का स्थानांतरण रदद् कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें