Dhanbad News : बंद जीतपुर कोलियरी से शनिवार को कुछ सामानों को ले जाने का धरना दे रहे आंदोलनकारियों ने विरोध किया. मुख्य गेट पर प्रदर्शन भी किया. हंगामा देख सेलकर्मी वाहन लेकर बैरंग लौट गये. यहां यह जानकारी हो कि कोलियरी को फिर से चालू कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के रंजीत यादव के नेतृत्व में ठेकाकर्मियों व नागरिकों द्वारा बेमियादी धरना दिया जा रहा है. शनिवार को 26वें दिन धरना जारी रहा. तनाव को देखते हुए वहां दंडाधिकारी नियुक्त है. कोलियरी बंदी का मामला श्रमायुक्त के यहां चल रहा है. शुक्रवार को लेबर कोर्ट में दोनों पक्षों की फिर सुनवाई हुई है, जिसमें श्रमायुक्त ने डीजीएमएस से जानकारी लेने के बाद पांच अगस्त को अगली सुनवाई करने तथा कोलियरी का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया गया है. मौके पर गुड्डू यादव, शिवकुमार तिवारी, सीताराम पासवान, विनय पांडेय, भोला चौहान, लखन पासवान, सतनाम सिंह, संजय थापा आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें