Dhanbad News: गोमो के लोको पायलट निशिकांत गौतम का तबादला शक्तिनगर कर दिये जाने के बाद ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने आक्रोश जताया है. जानकारी के अनुसार लोको पायलट निशिकांत गौतम 28 अप्रैल को ड्यूटी साइन ऑन कर ट्रेन लेकर गया गया था. वापसी के दौरान गझंडी में शंटिंग कार्य करवाया गया. रेस्ट के बाद बैंकर ड्यूटी करने का आदेश दिया गया परंतु उन्होंने बैंकर ड्यूटी करने से इनकार करते डाउन में ड्यूटी करने की मांग की. वह 30 अप्रैल की शाम करीब 52 घंटे बाद गोमो पहुंचे, तो पता चला कि तबादला शक्तिनगर कर दिया गया है. इसको लेकर शुक्रवार की शाम स्थानीय कार्यालय में आपात बैठक बुलाई. बैठक में करीब 50 लोको रनिंग कर्मी शामिल हुए. जिसमें तबादला रुकवाने के लिए आगे की रणनीति तैयार की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें