Dhanbad News : बॉयलर का स्क्रैप काट रहे लोगों का विरोध, हंगामा
Dhanbad News : बॉयलर का स्क्रैप काट रहे लोगों का विरोध, हंगामा
By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 8, 2025 12:28 AM
Dhanbad News : बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र की चांदमारी नौ नंबर पिट कोलियरी में बुधवार को दिनदहाड़े अवैध रूप से बॉयलर का स्क्रैप काट वैन में लोड किये जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा किया. वाहन का शीशा फोड़ दिया. लाखों का पुराना बॉयलर, स्क्रैप लदे वाहन व दो गैस सिलेंडर जब्त कर लिया. यह देख काटने वाले भाग खड़े हुए. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे बबलू भुइयां व शांति देवी ने बताया कि बस्ताकोला आउटसोर्सिंग के कर्मी सोनू सिंह अपने साथ अशोक यादव व टिंकू को लेकर आये थे. इन लोगों ने गैस कटर से बायलर को छोटे-छोटे टुकड़े कर वाहन में लोड कर रहे थे.
हाथापाई पर उतर आये स्क्रैप काटने वाले
जमसं के शाखा अध्यक्ष सह चांदमारी कोलियरी के फोरमैन दयाशंकर सिंह ने इन लोगों से स्क्रैप काटने का कागजात मांगा, तो वे लोग कागज दिखाने में आनाकानी करने लगे और हाथापाई पर उतारू होने लगे, तो ग्रामीण टूट पड़े. उसके बाद सभी भाग गये. सूचना पर धनसार पुलिस, बस्ताकोला कोलियरी प्रबंधक अभिषेक कुमार व सीआइएसएफ पहुंचा. धनसार पुलिस ने जब्त स्क्रैप, सिलेंडर व वाहन को जब्त कर लिया. इस संबंध में कोलियरी प्रबंधक ने कहा कि धनसार पुलिस व सीआइएसएफ को सूचना दी गयी है. वाहन को जब्त कर लिया गया है., जबकि थानेदार मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया गया. वाहन, सिलेंडर व स्क्रैप को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .