मतारी मंडल टोला ने पानी को लेकर दी वोट बहिष्कार की चेतावनी

आम लोगों ने वोट बहिष्कार का दिया नारा

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 12:37 AM
an image

कतरास. तोपचांची प्रखंड के मतारी गांव के मंडल टोला के लोगों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की घोर किल्लत है. सरकार ने हर घर नल से जल योजना के तहत गांव के मंडल टोला में चार स्थानों में सोलर पेय जलापूर्ति का कार्य चार माह पूर्व शुरू किया. लेकिन वह अधूरा पड़ा है.तीन टोलों में स्ट्रेक्चर खड़ा कर दिया. मगर न तो टंकी लगी न ही सोलर प्लेट. महिलाओं ने कहा इस धूप में दिनभर पानी ढोना पड़ रहा है. यहां की महिलाएं दूर सचिवालय से पानी लाती हैं. सरजू मंडल, पूरन मंडल, सीतू देवी, कमला देवी, गोपीचंद मंडल, राहुल मंडल, सारथी देवी, नेहा देवी, मीरा देवी, पूजा देवी, सोनी देवी, सिद्धेश्वर मंडल, नूनीवाला देवी आदि ने कहा अधूरा कार्य पूरा नहीं हो जाता तो वे वोट का बहिष्कार करेंगे. इस संबंध में पंचायत की मुखिया बिंदु देवी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला के पेयजल व स्वच्छता विभाग से शिकायत की. लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version