कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल के मरीज जल्द ही एसएनएमएमसीएच परिसर में पीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र में अल्ट्रासाउंड समेत विभिन्न तरह की जांच करा पायेंगे. इसके लिए मणिपाल हेल्थ मैप प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजा है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों व सदर अस्पतालों में कंपनी की ओर से रेडियोलॉजी जांच की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए कंपनी का राज्य सरकार से करार है. धनबाद के सदर अस्पताल में अबतक केंद्र द्वारा रेडियोलॉजी जांच सेवा की शुरुआत नहीं की गयी है. ऐसे में मरीजों को जांच के लिए पैसे खर्च कर दूसरे केंद्र जाना पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें