DHANBAD NEWS : डीसी व एसएसपी ने धनबाद मंडलकारा में की छापेमारी

उपायुक्त सह जिला निवार्चन पदाधिकारी ने कहा : चुनाव को लेकर मंडलकारा में की गयी जांच

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 12:47 AM
an image

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर शनिवार की देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में धनबाद मंडलकारा में औचक निरीक्षण किय गया. इस दौरान जेल के विभिन्न कैदी वार्ड में जांच अभियान चलाया गया. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडलकारा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. कहा कि मंडलकारा के सभी वार्ड की गहन जांच पड़ताल करने के लिए सात टीम को छापामारी में लगाया गया था. इसमें किसी तरह के आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है. वहीं एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर मंडलकारा में छापामारी की गयी है. यह रूटीन जांच है. जेल के अंदर रहकर भी कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित करने की संभावना पर सर्च अभियान चलाया गया. आने वाले समय में मंडलकारा में इस तरह की रूटीन जांच जारी रहेगी. बताया कि प्रत्येक टीम के साथ एक-एक डीएसपी मौजूद थे. बारीकी से सभी वार्ड एवं बंदियों की तलाशी की गयी. कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version