Dhanbad News: रेलकर्मी आपस में बदल सकते हैं पद व विभाग

रेलवे बोर्ड ने पीएनएम की बैठक में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की मांग पर जारी किया स्पष्टीकरण.

By ASHOK KUMAR | August 1, 2025 2:09 AM
an image

धनबाद.

1800 ग्रेड पे के रेलकर्मी आपस में स्वेच्छा से अपने अपने पदों और विभागों की किसी भी स्तर पर अदला-बदली कर सकते हैं. रेलवे बोर्ड ने पीएनएम की बैठक में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन द्वारा विभागीय अदला-बदली के मामलों में पूर्व में जारी आदेशों को स्पष्ट करने की मांग पर यह बात कही है. यह जानकारी ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

रेलवे बोर्ड ने कहा : आपसी सहमति से हो सकता है बदलाव

यूनियन ने आभार व्यक्त किया

इसीआरकेयू धनबाद के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने कहा कि उक्त स्पष्टीकरण बहुत सारे रेलकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है. इसके लिए इसीआरकेयू के केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, जितेंद्र कुमार साव, बसंत दूबे, आरके सिंह, एनके खवास, बीके साव, अमित मोहन, आइएम सिंह, चंदन शुक्ल, पीके सिन्हा, बीबी सिंह, महेंद्र प्रसाद महतो, पीके गांगुली, रणधीर प्रसाद, अभय राज सिंह, आरएन चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह, उमेश सिंह, सीपी पाण्डेय, सुदर्शन महतो, मंटू सिन्हा, परमेश्वर कुमार, विश्वजीत मुखर्जी, रूपेश कुमार आदि ने फेडरेशन का आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version