Dhanbad News: रेलवे के खिलाड़ी अब बच्चों को देंगे क्रिकेट की कोचिंग

धनबाद रेल मंडल के डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने खेल के क्षेत्र में एक सराहनीय और अनोखी पहल की है. पहली बार रेलवे के अनुभवी खिलाड़ी अब बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देंगे.

By ASHOK KUMAR | July 18, 2025 1:16 AM
an image

धनबाद.

धनबाद रेल मंडल के डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने खेल के क्षेत्र में एक सराहनीय और अनोखी पहल की है. पहली बार रेलवे के अनुभवी खिलाड़ी अब बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देंगे. मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र के दिशा-निर्देशन में इस विशेष कोचिंग कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. कोचिंग कैंप में रेलवे के वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ रणजी ट्रॉफी खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ी भी बच्चों को आधुनिक तकनीक व खेल की बारीकियों का प्रशिक्षण देंगे.

अलग-अलग वर्गों के लिए शुल्क तय

कोचिंग में भाग लेने के लिए नामांकन शुल्क को भी अलग-अलग वर्गों के अनुसार निर्धारित किया गया है. इसमें रेलकर्मियों के बच्चों को प्रति माह मात्र 500 रुपये में क्रिकेट कोचिंग की सुविधा दी जाएगी, जबकि अन्य सामान्य बच्चों को इसके लिए 1000 रुपये प्रति माह देने होंगे. वहीं लड़कियों के लिए कोचिंग शुल्क मात्र 300 रुपये प्रति माह रखा गया है. डिविजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर धीरज कुमार ने बताया कि इस कोचिंग कैंप के माध्यम से रेलवे की खेल प्रतिभाओं को एक मंच देने के साथ-साथ नई पीढ़ी को खेल के प्रति जागरूक किया जायेगा.

500 रुपये में कर सकेंगे जिम

स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए रेलवे की ओर से जिम को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. रेलवे ग्राउंड में जिम की सुविधा आम लोगों को 500 रुपया प्रति माह शुल्क तय किया गया है. वहीं रेल कर्मचारियों को दो हजार रुपये सालाना देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version