Dhanbad News : बारिश का कहर. रायटोला में कच्चा मकान ढहा, बाल- बाल बचे लोग

Dhanbad News : बारिश का कहर. रायटोला में कच्चा मकान ढहा, बाल- बाल बचे लोग

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 15, 2025 7:35 PM
an image

Dhanbad News : लगातार हो रही बारिश से बेनीडीह रायटोला में भू-धंसान के खतरे से लोग भयभीत हैं. घरों में दरार पड़ने लगी है. अपराह्न चार बजे रायटोला निवासी संतोष राय के एसबेस्टस शीट का घर धराशायी हो गया. बताया जाता है कि सुबह तेज बारिश हो रही थी. उसके कारण लोग घरों में ही दुबके हुए थे. संतोष राय की पुत्रवधू पुष्पा देवी अपने बच्चे को चौकी में बैठकर दूध पिला रही थी. उसी वक्त अचानक घर भराभर कर गिर गया. उससे महिला और उनके बच्चे, ससुर और पति मनीष राय बाल- बाल बच गये. स्थिति को देखते हुए लोग दूसरे के घर चले. घर गिरने से पूरा सामान मलबे में दब गया. खाना बनाने के लिए चूल्हा तक नहीं बचा. अब रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. संतोष राय का कहना है कि वह बीपीएलधारी है. दस साल पहले भू- धंसान से पुश्तैतनी घर गोफ में समा गया था. इसके बाद बड़ी मुश्किल व मेहनत से नया घर बनाया था. लेकिन बारिश ने यह आशियाना भी छीन गया. फिलहाल घर के लोग पड़ोसी के घर में शरण लिये हुए हैं. रायटोला के लोगों ने ब्लॉक दो प्रबंधन से राहत दिलाने की गुहार लगायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version