झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के पोता राजेश कुमार महतो का निधन 

Rajesh Kumar Mahto Death: झारखंड आंदोलन के पुरोध बिनोद बिहारी महतो के पौत्र राजेश कुमार महतो का निधन हो गया है. उन्होंने धनबाद के हीरापुर स्थित बिनोद बिहारी महतो आवास में अंतिम सांस ली. वह 53 वर्ष के थे. 6 माह से बीमार चल रहे राजेश कुमार का इलाज कोलकाता में हो रहा था. बीच-बीच में वह धनबाद में भी चेकअप करवाते थे.

By Mithilesh Jha | April 16, 2025 1:31 PM
an image

Rajesh Kumar Mahto Death News| बलियापुर (धनबाद) : झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो और पूर्व सांसद राजकिशोर महतो के पुत्र राजेश कुमार महतो उर्फ डब्लू महतो का निधन बुधवार को धनबाद हीरापुर बिनोद बिहारी महतो आवास में हो गया. वे 53 वर्ष के थे. पिछले 6 माह से बीमार चल रहे थे. इनका इलाज कोलकाता में चल रहा था. बीच-बीच में धनबाद अशर्फी अस्पताल धनबाद में भी उनका इलाज होता था. इनको सांस लेने में तकलीफ थी.

राजेश महतो ने हीरापुर आवास पर ली अंतिम सांस

बुधवार 16 अप्रैल को हीरापुर आवास में उन्होंने आज अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे एक पुत्र आदर्श कुमार महतो समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. स्व डब्लू महतो समाज के कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. घटना की खबर पाकर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक लंबोदर महतो, पूर्व विधायक जेपी पटेल, भाजपा नेता तारा देवी, स्वपन कुमार महतो, राजकिशोर महतो व अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें

16 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

Aaj Ka Mausam: रांची में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, बिजली ठप, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

रांची एयरपोर्ट को नहीं मिली जमीन, देवघर एयपोर्ट की लग गयी लौटरी, लगेगी कैट टू लाइटिंग सिस्टम

खुशखबरी! रिम्स में मरीजों को मामूली खर्च पर बेहतर सुविधाएं, नर्सिंग कर्मियों का वेतन 15 हजार बढ़ा

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version