Parivartan Yatra: राजनाथ सिंह परिवर्तन यात्रा को लेकर पहुंचे धनबाद, भारी बारिश से बढ़ी परेशानी
Parivartan Yatra: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को धनबाद पहुंचे. परिवर्तन यात्रा को लेकर उनका हेलीकॉप्टर धनबाद एयरपोर्ट पर लैंड किया. गोल्फ ग्राउंड में वे परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे.
By Guru Swarup Mishra | September 26, 2024 3:44 PM
Parivartan Yatra: धनबाद, संजीव झा-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर गुरुवार को धनबाद पहुंचे. गोल्फ ग्राउंड में वे परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे. धनबाद एयरपोर्ट से वे सभा स्थल के लिए रवाना हुए. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे. उनके आने से पहले हो रही भारी बारिश के कारण लोग काफी परेशान रहे. बारिश थमने के बाद गाजे-बाजे के साथ बीजेपी समर्थक मैदान में पहुंच रहे हैं.
मंच पर उपस्थित हैं अन्नपूर्णा देवी समेत अन्य
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद ढुलू महतो और विधायक राज सिन्हा समेत अन्य मंच पर मौजूद हैं.
बारिश थमते ही मैदान में पहुंचने लगे समर्थक
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर गोल्फ ग्राउंड में बारिश थमते ही समर्थक पहुंचने लगे. भारी बारिश के कारण लोग काफी देर तक परेशान रहे. बारिश रुकते ही मंच पर देशभक्ति गीत से माहौल राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हो गया.
गोल्फ ग्राउंड से परिवर्तन सभा को करेंगे संबोधित
झारखंड में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के क्रम में गुरुवार को रक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर से धनबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान सीनियर पुलिस ऑफिसर समेत अन्य एयरपोर्ट पर मौजूद थे. वहां से वे गोल्फ मैदान के लिए रवाना हुए. यहां वे परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .