Dhanbad News: भू राजस्व के 96 अफसर बदले, रामप्रवेश कुमार बने धनबाद के सीओ
झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य भर में 96 राजस्व पदाधिकारियों का तबादला व पदस्थापन किया है. इस आलोक में विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
By ASHOK KUMAR | August 2, 2025 2:39 AM
धनबाद.
झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य भर में 96 राजस्व पदाधिकारियों का तबादला व पदस्थापन किया है. इस आलोक में विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसमें धनबाद, बोकारो व गिरिडीह जिले के भी कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक रामप्रवेश कुमार को धनबाद सदर का अंचल अधिकारी बना गया है. वहीं नीलू टुडू को तोपचांची, मुरारी नायक को बलियापुर, गिरजानंद किराको को अंचल अधिकारी बाघमारा व विक्रम आनंद को अंचल अधिकारी निरसा बनाया गया है. इसके अलावा बाल किशोर महतो की सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी धनबाद के पद पर नियुक्ति की गयी है.
कई अनुभवी अधिकारियों को हुआ तबादला
अन्य प्रमुख बदलावों में जितेंद्र प्रसाद को अंचल अधिकारी गिरिडीह सदर, ऋषिकेश मरांडी को अंचल अधिकारी पीरटांड़, मो. अमीर हम्ज़ा को अंचल अधिकारी बेंगाबाद, प्रवीण कुमार को अंचल अधिकारी बगोदर बनाया गया है. सेवाराम साहू को अंचल अधिकारी चास व नरेंद्र कुमार सिंह को अंचल अधिकारी कसमार की जिम्मेदारी दी गयी है. कुल 96 अधिकारियों की इस सूची में कई नये नाम पहली बार अंचल स्तर पर पदस्थापित किये गये हैं. वहीं कुछ अनुभवी अधिकारियों को अन्य जिलों में स्थानांतरित किया गया है. जबकि कुछ प्रशिक्षु अनुमंडल अधिकारियों की सेवाएं कार्मिक विभाग को वापस कर दी गयी है. इनमें संध्या मुंडू, सुमन कुमार सौरभ, आशीष कुमार मंडल, मधुश्री मिश्रा, अभिषेक कुमार, अमित कुमार श्रीवास्तव, समीर कश्यप, मयंक भूषण, शशिकांत सिंकर, राकेश कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार समेत कई अधिकारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .