Ravan Dahan: सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर मैदान में जला 65 फीट का रावण, रागिनी सिंह ने कही ये बात
Ravan Dahan: आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है. शिव मंदिर में रावण दहन का कार्यक्रम 65 वर्षों से हो रहा है. इस साल 65 फीट का रावण दहन किया गया.
By Mithilesh Jha | October 12, 2024 10:17 PM
Ravan Dahan|धनबाद, अजय उपाध्याय : विजय दशमी के दिन सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर में 65 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया. रावण दहन के पूर्व सिंदरी में अलग-अलग क्षेत्रों से अखाड़ा निकला, जो शिव मंदिर प्रांगण में एकत्र हुआ. यहीं पर रावण का पुतला दहन किया गया.
इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता रागिनी सिंह भी शामिल हुईं. उन्होंने कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया. कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि आयोजन पर 5-6 लाख रुपए का खर्च आता है. आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है. उन्होंने बताया कि शिव मंदिर में रावण दहन का कार्यक्रम 65 वर्षों से हो रहा है. अविभाजित बिहार में रावण दहन की शुरुआत हुई थी, जो अब झारखंड में भी जारी है.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता रागिनी सिंह ने लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आज के दिन ही बुराईयों का नाश हुआ था. अच्छाई की जीत हुई थी. हमारा सनातन धर्म कायम रहे और आपसी भाईचारा बना रहे, सबको मेरी यही शुभकामना है.
सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर मैदान में रावण दहन से पहले शानदार आतिशबाजी का भी लोगों ने आनंद लिया.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .