Dhanbad News: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति धनबाद जिला कमेटी का आठवां सम्मेलन रविवार को निरसा के पंजाबी मिलन गुरुद्वारा में संपन्न हुई. सम्मेलन की शुरुआत पार्टी का झंडा फहराकर किया गया. अध्यक्षता उपासी महताइन ने की. सम्मेलन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी पाल एवं कोषाध्यक्ष माया लायक पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थीं. सम्मेलन में 21 सदस्यों को लेकर नई कमिटी का गठन हुआ. जिसमें अध्यक्ष उपासी महताइन, उपाध्यक्ष कुंती देवी, सुमित्रा देवी, अनीता महतो, सचिव छवि धर, संयुक्त सचिव कावेरी आड्या, सुमोना लाहिड़ी एवं रानी मिश्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया.
संबंधित खबर
और खबरें